कांग्रेस की गौरव यात्रा का समापन

कांग्रेस की गौरव यात्रा का समापन
Share

कांग्रेस की गौरव यात्रा का समापन, स्वतन्त्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ को धूमधाम से मनाते हुये अमर शहीदों को नमन कर उनके बताएं रास्ते पर चलने की सौगन्ध ली। व 9 अगस्त से 15 अगस्त तक लोकसभा, विधानसभा व ब्लाकों में निकाली जा रही “आजादी गौरव यात्रा” मेरठ में  समाप्त हो गई। जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी ब्लॉक कार्यालयों में झंडारोहण कर “आजादी गौरव यात्रा” का अंतिम पड़ाव पूरा किया गया। मुख्य आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय बुढाना गेट पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजल व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने सँयुक्त रूप से झण्डा रोहण किया। झंडारोहण के बाद कांग्रेस कार्यालय से “शहीद स्मारक” तक आजादी गौरव यात्रा निकाली गई। 9 अगस्त से जारी “आजादी गौरव यात्रा” का शहीद स्मारक पर समापन हो गया। गौरव यात्रा प्रत्येक विधानसभा लोकसभा क्षेत्रों में निकाली गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार किशनी,विनोद मोघा,प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, आदित्य शर्मा,हनीफ कुरैशी, नसीम कुरैशी,मोनिंदर सूद,योगी जाटव,अनिल शर्मा,सलीम खान,अजय त्यागी,सतीश शर्मा, (ए0),डॉ प्रेम प्रकाश शर्मा,सुशीला कोहली,रीना शर्मा,नगमा बेगम,हाशिम अन्सारी, डॉ आई डी गौतम,ठाकुर सुरेन्द्र सिंह,हेमचन्द्र ठेकेदार, राजीव शर्मा (ए0),नईम राणा,रविन्द्र सिंह,रोबिन नाथ गोलू, गौरव यात्रा में शहर सेवादल के अध्यक्ष विनोद सोनकर, अनिल प्रेमी, राकेश मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *