फूल नहीं अप्रैल हो कूल, यथार्थ के सारथी संस्था द्वारा श्रम विभाग कार्यालय में पौधा रोपण कर अप्रैल फूल को अप्रैल कूल के रूप में मनाया गया। मेरठ में संस्था ने अप्रैल फूल को अप्रैल कूल के रूप में पिछले वर्ष 2022 में शुरु किया जिसमे आम जन से अपील की गई की सभी देशवासी 1 अप्रैल को एक एक पौधा रोप कर अप्रैल कूल के रूप में मनाए जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके व आने वाली पीढ़ी को शुद्ध और सुरक्षित जीवन दिया जा सके। आज 1 अप्रैल 2023 को यथार्थ के सारथी संस्था की महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा ने श्रम विभाग में लेबर डिप्टी कमिश्नर सर राजीव कुमार, उप श्रम आयुक्त घनश्याम सिंह, श्रम परिवर्तन अधिकारी सुधा तोमर, आलोक रंजन , रघुवर यादव ,उर्मिला गौतम आदि के साथ मिलकर पौधा रोपण किया। इस मौके पर सामाजिक सरोकारों की प्रबल हस्ताक्षर जूही त्यागी ने कहा कि पुरानी परंपरा व रिवायत को तोड़ते इस बार बार 𝐍🚫 𝐀𝐩𝐫𝐢𝐥 𝐅𝐨𝐨𝐥 🌳 𝐌𝐚𝐤𝐞 𝐀𝐩𝐫𝐢𝐥 𝐂𝐨𝐨𝐥 🙏 उन्होंने कहा कि उनका यह संदेश पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व तक जाना चाहिए।