संस्कार भारती के आयोजन में पुरस्कार वितरण

संस्कार भारती के आयोजन में पुरस्कार वितरण
Share

संस्कार भारती के आयोजन में पुरस्कार वितरण, मेरठ । संस्कार भारती महानगर  द्वारा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधायक अमित अग्रवाल की अध्यक्षता व डा. बागीश दिनकर अध्यक्ष  संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के सानिध्य में अमृत महोत्सव अन्तर्गत प्रर्दशनी व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रबंधन संस्थान माल रोड मेरठ में किया गया।  उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर आयुक्त  चैत्रा वी ने  दीप प्रज्वलन व फीता काट कर किया गया।  मुख्य अतिथि  ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, राजगुरू, सुखदेव जैसे अनेक क्रांन्तिकारियों का योगदान / बलिदान रहा है। समय-समय पर दाण्डी यात्रा, नमक सत्याग्रह, भारत छोड़ो आन्दोलनों की आजादी की प्राप्ति में लोकमान्य तिलक, महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस जैसे अनेक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्वतन्त्रता संग्राम से सम्बंधित भवन जहाँ आजादी की लड़ाई के लिए बैठके होती व आन्दोलन की रणनीति बनती थी ऐसे भवन हमारे लिए आजादी के तीर्थ हैं। मेरठ स्थित औघड़नाथ मंदिर, गाँधी आश्रम डौरली, बी एम जी इण्टर कालिज आजादी के यादगार भवन हैं। प्रथम स्वतंत्रता ग्राम की चिंगारी 10 मई 1857 को मेरठ से ही फूटी थी। उन्होंने प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

प्रतियोगिता में आईफा कालेज को विशिष्ट प्रविष्टी का विशेष पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मण्डल में डॉ० राजेन्द्र राजन डॉ० नीलिमा गुप्ता डॉ० पंकज शर्मा शामिल रहे। अमृत महोत्सव में सुन्दर रंगोली का रेखांकन किया गया। जिसका संयोजन  अर्चना जैन व प्रतिभा जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक अमित अग्रवाल  ने  कहा कि छात्रों ने जो सुन्दर चित्र बनाये है उनसे यह प्रेरणा मिलेगी कि जो आजादी हमे लम्बे संघर्ष के बाद मिली है उसे बनाये रखने के लिए हमे संकल्पित / प्रतिबद्ध रहना होगा। संस्था अध्यक्ष डॉ० मयंक अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । चित्रकला प्रतियोगिता  की संयोजिका डॉ० दिशा दिनेश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  संचालन कंवलजीत व अर्चना जौहरी ने किया। आयोजन में  संस्कार भारती के वीरेन्द्र शर्मा, शीलवर्धन , विभाग संयोजक डॉ० सुधाकर आशावादी,  राकेश जैन, भारत भूषण शर्मा,  कोमल रस्तोगी, डॉ० एस० के० घई, अनुराग कुमार आदि उपस्थित रहे। डॉ० मनोज शर्मा, कमल, आकाश कुमार, विनोद कुमार आदि का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *