पठान को देख लौटी पुलिस

पठान को देख लौटी पुलिस
Share

पठान को देख लौटी पुलिस, तहसील परिसर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हंगामा व नारेबाजी की सूचना पर मौके पर पहुंची मेरठ के थाना देहलीगेट की पुलिस जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सलीम पठान के तेवरों को देखकर उल्टे पांव लौट गयी। दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रकरण को लेकर शनिवार को कांग्रेस की ओर से तहसील परिसर में धरना व प्रदर्शन का एलान किया गया था। हालांकि इस प्रदर्शन में वो नहीं पहुंचे जो नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तहसील परिसर में महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ब्लाक मुख्यालय पर भी प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया गया।  कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अदानी प्रकरण पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिलाए जाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।  महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता सबसे पहले अपने निर्धारित समय सुबह 11:00 बजे मेरठ तहसील पहुंचे वहां पहुंचकर सभी कांग्रेसी धरने पर बैठ गए।  धरने पर बैठे कांग्रेसियों से तहसील परिसर में आकर कुछ पुलिस वालों ने कांग्रेसियों से जवाब सवाल कर दिए और धरने पर बैठने का कारण पूछा।  जिस पर कांग्रेसी बिफर गए और पुलिस वालों से साफ-साफ कह दिया या तो यहां धरना चलेगा या फिर हमें जेल भेजो इतना सुनते ही पुलिसवाले वापसी हो गए और धरना सुचारू रूप से जारी रहा।  करीब डेढ़ घंटे बाद तहसीलदार धरने स्थल पर आए और कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया।  इसके बाद कांग्रेसी मेरठ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे वहां भी कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी की और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस धरना प्रदर्शन वह ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के अलावा मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रेस प्रवक्ता सलीम पठान. महेंद्र गुर्जर महासचिव. योगी जाटव वकील रंजन शर्मा अकाशी बॉबी रहमान. नईम राणा. सुधीर कांत शर्मा. रोहताश भैया तेजपाल डाबका.विनोद सोनकर राकेश शर्मा चौधरी. मीना सैफी हसमुद्दीन. फुरकान. अरुण कुमार अंसारी.सबाउद्दीन. कुलदीप. यासिर सैफी सरफराज अंसारी आस मोहम्मद अंसारी. आदि लोग उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *