एसएसपी से मिले व्यापारी नेता, मेरठ के संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ एसएसपी से मिलने उनके आवास पहुंचे। मेरठ में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की। नवीन गुप्ता ने सभी घटनाओं के खुलासे को जल्द से जल्द खोलने की मांग की। एसएसपी ने नवीन गुप्ता को आश्वासन दिया कि इन सभी घटनाओं की मॉनिटरिंग मैं खुद अपने स्तर से कर रहा हूं और अति शीघ्र सभी वारदातों का खुलासा होगा। एसएसपी ने यह भी कहा अध्यक्ष जी एक घटना का खुलासा भी कर दिया गया है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि शीघ्र ही सभी वारदातों का खुलासा होगा। महामंत्री संजय जैन ने एसएसपी से कहा कि रात्रि में बाजारों में गश्त बढ़ाई जाए, संयुक्त व्यापार संघ के सह कोषाध्यक्ष व बुलियन एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने भी सर्राफा व्यापारियों की दुकान की रात्रि में गश्त बढ़ाने की मांग की, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह करनैल ने सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि समाज में सुरक्षा का माहौल तभी कायम हो सकता है जब समाज में व्यापारी वर्ग सुरक्षित होगा। इसलिए जरूरी है कि व्यापारी वर्ग को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए। सभी ने स. नरेन्द्र करनैल की इस बात का समर्थन भी किया। एसएसपी ने इस संबंध में समुचित कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। एसएसपी से मिलने वालों में अध्यक्ष नवीन गुप्ता महामंत्री संजय जैन सह कोषाध्यक्ष विजय आनंद अग्रवाल उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह करनैल संजीव रस्तोगी मंत्री अनुज सिंघल अमित बंसल लल्लू मक्कड़ सचिन गोयल परविंदर त्यागी विकास गिरिधर योगेश गुप्ता संजीव जिंदल राकेश गुप्ता लोहिया आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।