रैपिड का फूंका पुतला-हंगामा, करीब छह माह से हाथ पर हाथ धरे बैठे दिल्ली रोड के व्यापारियों का दर्द समझते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत ने सोमवार को सड़क पर उतरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसमें भारी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। लोकेश अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली रोड से निर्माण हो रहा रैपिड रेल परियोजना का जिसके कारण 90% से अधिक दुकानें बंदी के कगार पर हैं पीड़ित व्यापारी अपनी मांगों के लिए रेल प्रशासन और मेरठ प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं परंतु पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो पा रही है व्यापारियों ने अपनी मांगों को सरकार शासन प्रशासन रेलवे प्रशासन तक पहुंचाने के लिए कल 9 अप्रैल 2023 को बाजार बंद रखकर 12:00 बजे तक का संकेतिक धरना प्रदर्शन किया था उसी कड़ी में आज सुबह 10:00 बजे फुटबॉल चौक पर रेल परियोजना अधिकारियों व मेरठ प्रशासन द्वारा व्यापारियों की सुनवाई ना होने के विरोध में रैपिड रेल द्वारा किए जा रहे व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में डेढ़ साल से बंद कारोबार से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग के लिए फुटबॉल चौक पर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखते हुए रैपिड रेल परियोजना के अधिकारियों की कार्रवाई के विरोध में पुतला दहन किया गया। पुतला दहन की अगुवाई उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल ने मांग की है कि दिल्ली रोड बंद ना किया जाए,
अधिग्रहण होने वाली दुकाने का मुआवजा जमीन बिल्डिंग फर्नीचर पिक्चर आदि का तय कर कर अधिग्रहण से पूर्व सर्किल रेट का 5 गुना दिया जाए। जो दुकानदार विस्थापित होंगे किराएदार या मकान मालिक उन्हें एक करोड़ रुपए विस्थापन का मुआवजा दिया जाए, जिससे वह अन्य क्षेत्र में जाकर अपना व्यापार चालू कर सकें। व्यापारियों को बिजली के बिल जीएसटी बैंक का ब्याज लेबर की तनख्वाह दुकानों का किराया हाउस टैक्स घर का खर्चा बच्चों की पढ़ाई का मुआवजा रैपिड रेल परियोजना चालू होने की दिनांक से समाप्त होने की दिनांक तक ₹ एक लाख प्रतिमाह दिया जाए।