आग से बचाव का प्रशिक्षण

Share

आग से बचाव का प्रशिक्षण, शामली। फायर सर्विस विभाग द्वारा चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत रविवार को फायर बिग्रेड कार्यालय में कर्मचारियों को अचानक आग लग जाने पर आग को कंट्रोल करने की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान लोगों को भी अग्नि सुरक्षा के उपाये सीखने के लिए भी प्रेरित किया।फायर सर्विस विभाग द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत फायर बिग्रेड कार्यालय में नये पुलिसकर्मियों को अचानक आग लग जाने पर बुझाने की ट्रेनिंग दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि अचानक किसी फैक्ट्री में आग लग जाती है तो सबसे पहले बिजली से आग लगने पर तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर दे। तेल व बिजली से आग लगी हो तो पानी से न बुझाये बल्कि रेत का प्रयोग किया जाये। शरीर पर आग लग जाने पर भागना नही चाहिए बल्कि जमीन पर लेट जाये। आग लगने से जन हानि होने से रोका जाये। इस दौरान सीएफओ, एफएसओ, हेड कांस्टेबल, लीडिंग फायरमैन व फायरमैनों ने ट्रेनिंग दी है।
19 मामलों की सुनवाई

शामली। नगर पालिका सभागार में आयोजित महिला सहायता प्रकोष्ठ ऐच्छिक ब्यूरों की बैठक में 19 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से एक मामले में समझोता करा दिया गया। बैठक में महिला उत्पीडन संबंधी मामलों पर सुनवाई की गई, जिनमें से खेडीकरमू निवासी एकांत व सरसावा निवासी नेहा के बीच चले आ रहे मनमुटाव को बैठक में मौजूद सदस्यों द्वारा दोनों पक्षों को सुनकर समझोता करा दिया गया। वही काकानगर निवासी प्राची वर्मा द्वारा पति द्वारा की गई मारपीट की शिकायत पर सुनवाई की गई, जिसमें पति मुजफ्फरनगर जनपद के मौहल्ला आदर्शविहार निवासी पति द्वारा माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझोता करा दिया गया। वही सदस्यों द्वारा पत्नी प्राची को सुविधानुसार ससुराल जाने के निर्देश दिये गए। जिन मामलों पर सुनवाई नही हो सकी उनको अगली तारीख पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गए। इस अवसर पर दीपशिख चैधरी, अजय चैधरी, पवन कुमार संगल, रामकुमार वर्मा एडवोकेट, श्रीकांत जैन, सरोज तोमर, अंजलि गर्ग, अनुराधा सिंह मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *