डीएम ने ली शांति समिति की बैठक

डीएम ने ली शांति समिति की बैठक
Share

डीएम ने ली शांति समिति की बैठक, शामली। आगामी त्यौहारों के मददेनजर जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में शामली कलक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाये जाने की अपील की गई। इस दौरान कोविड-19 की चतुर्थ फेज के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की गई।
बुधवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त धर्म गुरुओं से चर्चा कर आपसी सहमति के साथ निर्णय लिया गया कि आगामी त्योहारों के अंतर्गत किसी भी धार्मिक आयोजन में लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित ध्वनि तीव्रता के अंतर्गत रखी जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा परंपरागत जुलूस निकालने के लिए प्रतिबंधों के अधीन रहते हुए अनुमति दी जाएगी। नए एवं परंपरागत जुलूस पूर्व अनुमति से ही निकाले जाएं। परंपरागत जुलूस से अलग कोई भी अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा धर्मगुरुओं से कहां की त्योहार को सादगी से मनाना है, और जो नई उम्र के युवा है उनको भी इन बातों को समझाना है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्मानित से मिल जुलकर शांति का माहौल बनाते हुए त्योहार पर अपनी जिम्मेदारी निभाएं जाने की अपील की। जिलाधिकारी ने कोविड-19 की चतुर्थ फेज के चलते सचेत किया कि दिल्ली व जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 के केस आने शुरू हो गए हैं। इसलिए कोविड-19 के जितने भी नियम है, उनको दोबारा से अपनाना शुरू कर दें।। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने कहा कि अब तक जितने भी त्योहार आए हैं, सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण संपन्न हुए है। इसलिए आगे भी इसी प्रकार अपनी भूमिका निभाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। जिलाधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था निर्धारित रखने के निर्देश दिए। मौके पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर, सीओ शामली जितेन्द्र कुमार, सीओ कैराना बिजेन्द्र भडाना आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *