आयुष्मान योजना में IIMT लाइफ लाइन अव्वल, मेरठ। आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल गंगानगर में अब आयुष्मान मरीजों को भी उपचार की सुविधा मिल रही है। सरकार द्वारा हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान किये जाने के बाद आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल मेें दी जा रही आधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ बड़ी संख्या में आयुष्मान मरीजों को मिल रहा है। अपनी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा के लिए विख्यात आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों का उपचार शुरू होने से लोगों को अनुभवी चिकित्सकों और आधुनिक चिकित्सा उपकरणों द्वारा सुलभ इलाज मिल रहा है। आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियेक, फिजिशियन, गायनिक, जनरल सर्जरी, ऑप्टोमैट्री, पीएनटी, ईएनटी, ऑर्थाेपेडिक के साथ जनरल फिजिशियन की भी सुविधा मिल रही है। इसके अतिरिक्त लाइफ लाइन हॉस्पिटल में डायलिसिस, ईसीएचएस, सीजीएचएस, यूपीपीसीएल, टीपीए के अंतर्गत उपचार कराने की सुविधा पहले से ही दी जा रही है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत दी जा रही सभी चिकित्सा सुविधाएं सामान्य मरीजों के लिए भी उपलब्ध बेहद किफायती दर पर उपलब्ध हैं।