अब सेफ नहीं रहा मेरठ हाइवे

अब सेफ नहीं रहा मेरठ हाइवे
Share

अब सेफ नहीं रहा मेरठ हाइवे, दिल्ली देहरादून बाईपास वाया मेरठ से होकर गुजरना  अब सुरक्षित नहीं रह गया है। इसका सबूत एक सप्ताह के भीतन तीन बड़ी घटनाएं हैं। जैसे-जैसे ठंड़ असर दिखाना शुरू कर रही है, माना जा रहा है कि वैसे ही वैसे हाईवे असुरक्षित होता जा रहा है। जहां तक पुलिस की बात है तो मौसम कोई भी जब वक्त या जरूरत होती है तो पुलिस नजर नहीं आती, सर्दी के मौसम में तो वैसे ही हाइवे सरीखे इलाकों में पुलिस की मौजदूगी घट जाती है। कमोवेश हाइवे पर पुलिस की मौजूदगी ठंड़ में और भी ज्यादा कम हो जाती है। एक सप्ताह के दौरान हुई वारदातों की यदि बात की जाए तो मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर दो बार हुड़दंगी युवकों ने जमकर बबाल काटा। ये कौन थे इसका पता पुलिस अभी तक नहीं लगा सकी है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस के मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में इसी प्रकार की एक अन्य वारदात सामने आयी है। जिसमें एक परिवार पर शोहदों ने हमला बोल दिया। पल्लवपुरम में हाईवे स्थित मिलांज मॉल के सामने बुधवार को कुछ युवकों ने महिला पर हमला कर दिया। बताया गया कि दो कार सवार 14-15 युवकों ने थार जीप सवार महिला समेत चार लोगों के साथ जमकर मारपीट की और जीप में तोड़फोड़ कर दी। वहीं जीप सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके की ओर दौड़े लोगों को देख आरोपी धमकी देकर भाग निकले। लोगों ने घायलों को मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। एटूजेड कॉलोनी निवासी हरिओम पंवार ने बताया कि  वह थार जीप में सवार होकर पल्ल्वपुरम फेज-2 के रहने वाले अभिजीत, प्रणव और उनकी पत्नी साक्षी के साथ अपने परिचित मोहित के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।आरोप है कि जैसे ही वह मिलांज मॉल के पास पहुंचे तो एक स्कॉर्पियों व एक कार सवार ने उनकी थार जीप को ओवर टेक कर रोक लिया। दोनों गाड़ी से उतरे लगभग 14-15 लोगों ने लाठी-डंडों व सरियों से उनकी जीप में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं विरोध किया तो आरोपियों ने हरिओम, अभिजीत, प्रणव व साक्षी के साथ भी जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने महिला से अभद्रता करते हुए 11 हजार 500 रुपये लूट लिए। पीड़ितों का शोर सुनकर मौके पर भीड़ पहुंची तो आरोपी गाड़ियों में बैठकर दौराला की ओर भाग निकले। पीड़ितों ने पीआरवी को मामले की जानकारी दी। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलसि ने घटना की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश की। हालांकि कोई हत्थे नहीं चढ़ सका। अभिजीत ने बताया कि सामने आने पर वह दो लोगों को पहचान सकता है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। उधर, पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *