अभूतपूर्व होगा मंजू गोयल प्रतिमा अनावरण, कैंट बोर्ड के वार्ड छह की सदस्य मंजू गोयल की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम अभूतपूर्व होगा। इसको लेकर केवल क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है। जिसके चलते माना जा रहा है कि अनावरण कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग जुटेंगे। क्षेत्र ही नहीं दूरदराज से भी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में लोग पहुंचेंगे। तमाम लोगों ने प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में आने की स्वीकृति भेजी है। वहीं दूसरी ओर सांसद-विधायक सरीखे भाजपाई जुटेंगे लोकार्पण मेंं, कैंट बोर्ड वार्ड छह की मैंबर रहीं मंजू गाेयल की प्रतिमा के अनवरण 3 मई को दिन मंगलवार को मेरठ कैंट के वेस्ट एंड रोड स्थित ग्रॅड ऑरा में होगा। इस मौके पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल व वरूण अग्रवाल सरीखे तमाम बड़े भाजपाइयों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा कैंट क्षेत्र के लोग भी भारी संख्या में यहां इस मौके के गवाह बनेंगे। वो इसलिए क्योंकि मंजू गोयल जो आज इस दुनिया में हमारो बीच में भले ही नहीं हैं, लेकिन लोगों को कहना है खासतौर से जो भी उन्हें करीब से जानते हैं उनका कहना है कि मंजू गोयल हमेशा हमारे दिलों में रहेंंगी। उन्होंने समाज के लिए जो कार्य व समाज की जो मदद की है, उसने मंजू गोयल के नाम को अमर कर दिया है। कार्यक्रम में जिन अन्य के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है उनमें राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर, संजीव जैन सिक्का राज्य मंत्री, डा. सरोजनी अग्रवाल, कमलदत्त शर्मा आदि के अलावा भाजपा के बड़े क्षेत्रीय, महानगर व कैंट पदाधिकारी भी पहुंचेंगे। सभी को आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा काली पलटन बाबा औघडनाथ मंदिर के पुजारी विष्णुदत्त शास्त्री, विनोद तिवारी, पं. संजय त्रिपाठी, पं. अरूण मिश्रा, दिनेश चंद, नरेन्द्र शर्मा आदि समेत नामों की लंबी फेहरिस्त है जो पहुंचेंगे। इस पूरे आयोजन का जिम्मा महानगर भाजपा कार्यकारिणी के गौरव गोयल के कंधों पर है। इसमें सहयोग करने वालों में कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गाेयल, अजय बंसल, पुरूषोत्तम गोयल, सुरेश गोयल, सौरभ गोयल, संदीप गोयल, आकाश गोयल आदि भी शामिल हैं।