छावनी रामलीला देखने पहुंचे एडीजी
मेरठ। सदर के भैंसाली में चल रही छावनी रामलील देखने के लिए गुरूवार को एडीजी डीके ठाकुर पहुंचे। इससे पहले रामलीला का मंचन देखने के लिए एसएसपी डा. विपिन ताडा भी भैंसाली आ चुके हैं। यहां भैंसाली पहुंचने पर रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश ठाकुर ने एडीजी डीके ठाकुर को स्वागत किया। एडीजी ने श्री रामलीला कमेटी की ओर से किए गए इंतजामों व सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने मंचन की भी मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी। इस मौके पर एडीजी का स्वागत करने वालों में महामंत्री गणेश अग्रवाल, कैंट बोर्ड के पूर्व सदस्य अनिल जैन, पारस, अंकित गुप्ता मनु, भाजपा छावनी मंडल के महामंत्री नितिन बालाजी समेत कमेटी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे।
भव्य आयोजन
वहीं दूसरी ओर गुरुवार को भव्य रामलीला का मंचन सदर स्थित अयोध्या पुरी (भैंसाली मैदान) में बहुत ही हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ गत 65 वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार्ण से पुरोहित नंदकिशोर शर्मा व हरिश चंद जोशी ने कराया ।
आज की लीला के उद्घाटनकर्ता: विवेक गर्ग (अध्यक्ष आॅटो डीलर एसोसिएशन ) , सुमित सिंघल ( मीरा ज्वेलर्स ) , राजेश अग्रवाल विपिन अग्रवाल ( श्वेता ज्वेलर्स )
पूजनकर्ता: कमल नयन बिंदल श्रीमती रितु मांगलिक राहुल रस्तोगी अजय मित्तल
दीप प्रज्ज्वलित: विशाल बंसल लोकेश्वर देव गर्ग डॉ नितिन गर्ग प्रवीण अग्रवाल अरविंद गुप्ता आकाश राठी नवीन गौर दास
आरतीकर्ता: शिवम सोमानी शिवकुमार अग्रवाल अंकेश गुप्ता एके जैन देवेंद्र गुप्ता हिमांशु सिंघल राजेश सड़ना पंकज मित्तल
मुख्य अतिथि: सोमपाल बिंदल जुगल किशोर गर्ग शैलेंद्र सिंह गौरव योगेश कुमार नरेश कुमार सुशील अग्रवाल बाबा
विशिष्ठ अतिथि: मनमोहन विक अमरदीप वाधवा आशीष मित्तल पीयूष शर्मा अजय दीवान अमित अग्रवाल शशांक रस्तोगी दिव्यांशु गुप्ता शेखर गुप्ता राजेश गुप्ता पंकज गुप्ता सुशील गोयल संजय रस्तोगी हर्ष अग्रवाल जितेंद्र सिंह प्रमोद कुमार जैन आदि रहे।
श्री हनुमान जी द्वारा मेघनाथ यज्ञ विध्वंस की लीला के दृश्य को बहुत ही शानदार रूप से लाइट एंड साउंड के मध्यम से दशार्या गया । ( काया कला केंद्र दिल्ली ) के कलाकारों द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ हनुमान जी द्वारा मेघनाथ यज्ञ विध्वंस करना मेघनाथ वध सुलोचना सती प्रसंग देवी पूजन की भव्य लीला का मंचन अयोध्या पूरी में सम्पन्न हुआ।
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया शनिवार को भगवान श्री राम अपनी सम्पूर्ण सेना के साथ माता दुर्गा की पूजा के लिए सदर टंकी मौहल्ला स्थित छोटी दुगार्बाड़ी मंदिर में रावण से अंतिम युद्ध के लिए शक्ति उपासना करने के लिए जाएंगे । विवेक रस्तोगी,अनिल जैन ने कहा हम क्षेत्र की धार्मिक जनता से अनुरोध करते हैं आप सभी इस आयोजन का आनंद लेने के लिए सपरिवार अयोध्यापुरी पधारे और मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन,मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी,वरुण अग्रवाल,सूरज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंधु अध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री गणेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विजय गोयल स्वागतअध्यक्ष नितिन बालाजी,सुमित गोयल,आशीष बंसल देवेंद्र गोयल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु पारस गोयल संगीता श्रीवास्तव संयोजक सुशील बाबा अशोक गुप्ता दीपक राजपूत ,सुरेश लोधी, दिनेश एरन,नानक चंद अग्रवाल,दिनेश सिंघल, गौरव सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।