सदर श्रीवामन मंदिर में अखंड पाठ, मेरठ । सदर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री वामन भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत पंड़ित नंदकिशोर शर्मा के द्वारा श्रीराम चरित्र मानस के विधिवत पूजन के साथ अखंड़ पाठ ( निरन्तर 24 घंटे )का शुभारंभ किया गया। जिसमें आज प्रथम दिवस श्री रामायण जी राम चरित्र मानस का (अखंड पाठ निरन्तर 24 घंटे) होगा 15 सितंबर 2024 रविवार 12:00 बजे श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ का समापन होगा तदुपरांत श्रीवामन भगवान जी के पूर्ण श्रृंगार दर्शन (छत्र कमंडल सहित वर्ष भर में एक दिन यह दर्शन भक्तों को प्राप्त होते हैं) दर्शन के उपरांत 21000 लड्डुओं का भोग व विशेष महाआरती श्रीवामन भगवान जी की होगी संध्या काल में ब्रज रज अनुरागी पूर्णिमा दीदी के श्रीकंठ से भजनों की माला प्रवाह होगी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री समीर खुराना, कोषाध्यक्ष जुगल, किशोर गर्ग, अनिल मित्तल, अनिल जैन पूर्व मैंबर कैंट बोर्ड, अंकित गुप्ता मनु गौरव गुप्ता आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।