अल्फा नर्सिंगहोम का लाइसेंस रद्द, मेरठ शहर के मंगल पांडे नगर इलाके में तमाम कायदे कानून ताक पर रख कर संचालित किए जा रहे अल्फा नर्सिंगहोम का लाइसेंस सीएमओ डा. अखिलेश पांडेय ने निरस्त कर दिया है। शासन द्वारा निर्देशित कायदे कानूनों को लेकर गंभीरता न बरतने वाले नर्सिंगहोम सीएमओ के रडार पर हैं। इनको लेकर किसी प्रकार की रियायत के मूड में सीएमओ नहीं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन दिनों के भीतर ताबड़तोड़ छापों के बाद चार नर्सिंगहोमों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं कायदे कानूनों को लेकर गंभीरता न बरते जाने वाले नर्सिंगहोमों के अलावा झोलाछाप डाक्टर भी स्वास्थ्य विभाग के रडार पर हैं। चार दिनों में छह झोलाछाप डाक्टरों पर एफआईआर करायी गयी है। बतौर सीएमओ डा. अखिलेश पांडेय ने कोरोना काल में जब चारों ओर त्राहि मची थी तब 25 नवंबर 2020 को चार्ज ग्रहण किया था। मेरठ में बतौर सीएमओ चार्ज लेने के बाद से अब तक लगभग सौ ऐसे नर्सिंगहोमों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं जो शासन द्वारा तय किए गए कायदे कानूनों को लेकर गंभीर नहीं। लापरवाही बरतते हैं। हालांकि सीएमओ डा. अखिलेश पांडेय का कहना है कि लाइसेंस निरस्त किए जाने की बात है तो इस काम में पूरी सावधानी से जांच की जाती है। यह बेहद गंभीर प्रक्रिया है।