अलीगढ़ में पेंशनर्स एसो. का अधिवेशन

अलीगढ़ में पेंशनर्स एसो. का अधिवेशन
Share

अलीगढ़ में पेंशनर्स एसो. का अधिवेशन, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन जनपद अलीगढ़ में संपन्न हुआ जिसमें मेरठ से सतीश चंद्र तयागी जिला अधयक्ष, यशपाल सिंह, नूरूल इसलाम, और महेंद्र सिंह तथा गौरव संमलित हुए बैठक में प्रदेश नेत्रत्व द्बारा घोषित कार्य क्रम के आनुसार दिनांक 20 सितम्बर को प्रतयेक जनपद में माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी द्बारा ज्ञापन, 18 अकतूबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन तथा 3 नवंबर को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन की घोषणा की गई जिसमें, डी ए, डी आर का बकाया एरियर, पैंशनर्स को आयकर मुक्त करने, कैशलेस योजना को शीघ्र लागू करने तथा राशी करण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष करने की मांग की गई कयोंकि इस राशिकरण की पूर्ति 8 वर्ष 3 माह में पूरी हो जाती है कैशलेस इलाज हेतु प्राईवेट असपतालों की सूची जारी करने तथा सरकारी चिकितसालयो एवं मैडिकल कालेजों में कैशलेस इलाज के लिए धन का आंबटन करने की मांग की गई जिस पल सांची में कार्य रत डाक्टर पाठक ने बताया कि मैडिकल कालेज मेरठ को बजट दे दिया गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *