बेटी को मार कर मां से बदला,
दो साल बाद खुलासा: मासूम को अगवा कर हत्या की
रिश्तेदार महिला ने पति से विवाद के चलते सबक सिखाने को किया हत्या का राज बेपर्दा
मेरठ
टीपीनगर इलाके में दो साल बाद किट्टे को अगवा कर उसकी हत्या का राज आखिर खुल ही गया। इस वारदात का खुलासा पुलिस ने नहीं बल्कि जिन्होंने हत्या की उनके परिवार की महिला ने बदला लेने के लिए किया। वहीं दूसरी ओर माूसम की हत्या भी उसकी मां से बदला ने लेने के लिए की गयी।
टीपीनगर थाना क्षेत्र में 2 साल पहले अगवा की गई पांच साल की मासूम मानवी उर्फ किट्टू की हत्या कर लाश खेत में गड्ढा खोदकर दबा दी गई थी। मासूम को गोदी में उठाकर ले जाते हुए एक शख्स सीसीटीवी में कैद भी हुआ था। उस तक पहुंचने के लिए पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाल डाला था, लेकिन पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पायी थी।
वहीं दूसरी ओर अब इस मामले के बेपर्दा होने के बाद पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी मासूम का कंकाल नहीं मिला है।
दो साल पहले अगवा की गयी बेटी की हत्या की खबर सुनने के बाद मौके पर पहुंची मां गश खाकर गिर पड़ी। उसका रो-रोकर बुरा हाल है।
यह था मामला
चार जनवरी 2023 की रात टीपीनगर के मुल्ताननगर निवासी धीरेंद्र सिंह की पांच साल की बेटी मानवी उर्फ किट्टू लापता हो गई थी। वह परिजनों के साथ घर में सोई हुई थी। परिजनों की आंख खुली तो बालिका गायब थी। घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। इससे अनुमान लगाया गया था कि बालिका खुद ही घर से बाहर गई।
इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखा गया कि एक युवक आता है और बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता है। दो साल में पुलिस किट्टू का सुराग नहीं लगा सकी। पुलिस के मुताबिक, 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, करीब एक हजार संदिग्ध मोबाइल नंबरों से छानबीन की गई थी। आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले गए। दो दर्जन से पूछताछ की गई।
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक के पोस्टर लगवाए। 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। अब अपहरण के दो साल बाद पुलिस ने एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया तो उसने कुबूल किया कि किट्टू का अपहरण उसने ही किया था।
हत्या कर खेत में गाड़ा शव
बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को किट्टू के घर से कुछ दूर खेत में गाड़ दिया था। पुलिस अपहरण के बाद से ही इस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस आरोपी युवक सुमित की निशानदेही पर बच्ची का कंकाल खेत से बरामद करने का प्रयास कर रही है।
मां से लेना था बदला
इंस्पेक्टर टीपीनगर सुबोध सक्सेना ने बताया कि जिस मकान में बच्चे के पिता धीरेंद्र किराए पर रहते थे, उसी मकान में सुमित अपने भाई व भाभी के ासथ रहता था। पूछताछ में सुमित ने बताया कि 2023 में उसकी भाभी गर्भवती थी। किट्टू की मां पुष्पा ने कोई दवा उसकी भाभी को पिलाई जिससे गर्भ में पल रहे दोनों जुडवा बच्चों की मौत हो गई। इसक बदला लेने के लिए उसने किट्टू को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। सुमित का यह कारनामा उसकी भाभी की भी जानकारी में था। सुमित की भाभी ने यह बात सुमित की पत्नी को बता दी। बस यही पर चूक हो गयी और इस चूक ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दरअसल सुमित का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। नौबत एक दूसरे से अलग होने तक पहुंच गयी है। कहते हैं कि मोहबत और जंग में सब जायज होता है। यही सोच कर सुमित को सबक सिखाने के लिए उसकी पत्नी ने हत्या की बात किट्टू की मां पुष्पा को बात दी। बच्ची को अगवा कर मारने की जानकारी मिलने पर पुष्पा व धीरेन्द्र पुलिस के पास पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने सबसे पहले बच्ची को अगवा कर मारने वालो सुमित कोा गिरफ्तार किया। जिस खेत में बच्ची का शव दबाने की बात बतायी गयी है उसमें खुदाई कराई जा रही है।
@Back H