सेवा भारती का नवमी पर्व

सेवा भारती का नवमी पर्व
Share

सेवा भारती का नवमी पर्व, सेवा भारती मेरठ महानगर ने  नवमी का त्योहार धूमधाम व पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया। सेवा भारती के विपुल सिंहल ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने आज  नवरात्रि के नौवें दिन नवमी तिथि पर कन्या पूजन शिव बाल्मीकि मंदिर न्यू सर्वोदय कॉलोनी किला रोड पर 101 कन्याओं का पूजन करके मनाया l कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक अमित अग्रवाल जी ने भारत माता एवम मां सिद्धिदात्री के समक्ष दीप प्रज्वलन करके प्रारंभ किया l कैंट विधायक अमित अग्रवाल  ने कहा कि 9 दिनों तक व्रत रखने के बाद अष्टमी और नवमी तिथि को देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया जाता है।  कन्या पूजन करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं।  शास्त्रों के अनुसार कन्या पूजन करने से घर एवं देश में सुख समृद्धि आती है और सभी प्रकार के दुख दूर होते हैं l 101 कन्याओं के पैर धोने का शुभकार्य माला सैनी, स्नेह लता एवम रेनू राजवंशी जी ने किया आज नवमी के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है सेवा भारती के कार्यकर्ताओं दीपक सूद ,वीरेंद्र पारचा एवं आचार्य जितेंद्र चंडालिया ने न्यू सर्वोदय कॉलोनी के निवासियों से संपर्क कर 101 कन्याओं के पूजन का निवेदन किया l सभी 101, देवी स्वरुप कन्याओं क़े पैर धोये गये,तिलक लगाकर माँ की चुनरी उढ़ा कर, हलवा,पूरी,सब्जी,काले चने का भोग लगाया गया l माननीय विधायक अमित अग्रवाल जी एवं सेवा भारती कार्यकर्ताओं ने पैर छूकर सभी 101 दुर्गा देवी स्वरूप कन्याओं को विदा किया गया l कार्यक्रम के समय न्यू सर्वोदय कॉलोनी के के निवासी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे l न्यू सर्वोदय कॉलोनी के निवासियों का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा l सेवा भारती के उपाध्यक्ष विपुल सिंगल ने कहा कि सेवा भारती के कार्यकर्ताओं का धर्म सेवा है, प्रत्येक वर्ष सेवा भारती सेवा बस्तियों में अष्टमी और नवमी के त्यौहार मनाती है कार्यक्रम में नरेश वेद ,सुंदरलाल , गौरव जी, अक्षय पटेल,, मुकेश सैनी, बाबूराम, संदीप चौहान, वीरेंद्र परचा, पी एस सैनी , जनार्दन शर्मा, संदीप चौहान, राजीव राणा, गौरव दत्ता, हरीश पाराशर, रितिक, , सूरज , जगराम, डॉ राम, सोनू,आदि उपस्थित रहे l सेवा भारती के कार्यकर्ता दीपक सूद ,वीरेंद्र पर्चा एवं आचार्य जितेंद्र चंडालिया का निवास भी इसी कॉलोनी में है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *