देश से माफी मांगे अमित शाह,
मेरठ। डा. आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने गृहमंत्री से देश से माफी मांगने की मांग की है। कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी वाले मामले में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया जब तक अमित शाह अपना इस्तीफा नहीं देते और देश की जनता से माफी नहीं मांगते तो कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी कांग्रेस कल गांवों में चौपाल लगाने का काम करेगी और 24 दिसम्बर को बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान मार्च निकाला जायेगा। पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के साथ प्रदेश सचिव कांग्रेस रंजन शर्मा एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अल्तमस त्यागी, विनोद सोनकर ,फरहान चौधरी, नईम राणा, निशार अब्बासी, राजू यादव उपस्थित रहे।