त्योहारों की एक शाम मनाई गई, ग्रोइंग वर्ल्ड फाउंडेशन क्लब की मीटिंग “त्योहारों की एक शाम” उत्सव के रूप में भगवान पैलेस आबूलेन में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर की गई मुख्य विशिष्ठ अतिथि मधु अग्रवाल धर्मपत्नी व मनिका शर्मा पुत्री कैंट विधायक अमित अग्रवाल, व डॉक्टर युविका अहलूवालिया पुत्रवधू मेयर हरिकांत अहलूवालिया,व पुत्री उपहार सिंघल रहीं अतिथियों को माला पटका पहनाकर स्वागत किया गया। मंच का संचालन पूनम सिंघल व भारती बंसल ने किया। क्लब की फाउंडर शिखा गुप्ता ने बताया कि क्लब काफी समय से प्रगतिशील कार्य करता हुआ समाज के कार्य कर रहा है जिसके अंतर्गत निर्धन कन्याओं का विवाह वा जरुरत मंद लोगों को सम्मान वितरित करना आदि अनेक सामाजिक कार्य पिछले कई वर्षों से निरंतर कर रहा है।
वरिष्ठ बोर्ड मेंबर श्रीमति निर्मलजी ने कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनी टीम के साथ सुंदर प्रस्तुती दी जिसमें राधिका,प्रभा, प्रीति,रेनू आदि का सहयोग रहा। नीरज,पूनम बिंदल, सरिता,क्षमा आदि ने देश भक्ति के कार्यक्रम के रंग में सभी को रंग दिया। सिंधु ने बड़ा नटखट पर बड़ी मनमोहक प्रस्तुति दी। मंजू,नीलम,सुषमा,आंचल आदि ने अपनी प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया। अंजलि उषा गुप्ता जी की स्क्रिप्ट भगवान क्या करें ने सभी को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। अंत में बोर्ड मेंबरों का ग्रुप डांस हुआ। तीज क्वीन नीरज भारद्वाज और तिरंगा क्वीन साधना शर्मा चुनी गईं। निशा,ममता,संगीता, दीप्ति, सरिता ,पारुल, नेहा रीता,सुषमा ,सोनू, नीता आदि का सहयोग रहा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।