पेंशनर्स एसो. का 18 को लखनऊ में धरना

पेंशनर्स एसो. का 18 को लखनऊ में धरना
Share

पेंशनर्स एसो. का 18 को लखनऊ में धरना, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन सहारनपुर का एक दिवसीय अधिवेशन शिक्षक भवन सहारनपुर में संपन्न हुआ।  जिसमें पैंशनर्स की समस्याओं को लेकर आंदोलन की घोषणा की गई जिसमें 20 सितम्बर को जिला स्तर पर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को डी एम माध्यम से सौंपा जायेगा, 18 अकतूबर को एक धरना प्रदर्शन लखनऊ में आयोजित किया जायेगा, इसके उपरांत एक धरना दिल्ली जंतर मंतर पर किया जायेगा संमेलन में जिला अधयक्ष सतीश चंद्र तयागी को प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने प्रतीक चिह्न देकर संमानित किया, मागों को प्रमुखता से प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया मांगों में 30 जून वा 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी को एक वेतन विरद्धी देने, 65,70,75 वर्ष पर 5/10/15 प्रतिशत इनक्रीमैंट देने, पुरानी पैंशन बहाल करने, 1 जनवरी 2020 से 30 जून तक रोके गए एरियर का भुगतान तत्काल करने, पैंशनर्स को 60 वर्ष से आई टी आर भरने में छूट, रेलवे में पहले की तरह 40 प्रतिशत की यात्रा में छूट तथा विश्व विदयालय के कर्मचारियों को भी कैशलेस की सुविधा प्रदान करने सहित अन्य मांगों को जोर शोर से उठाया गया।  मेरठ से सम्मेलन में भाग लेने वालों में  यशपाल सिंह, महेंद्र सिंह आदि भी शामिल रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *