पढ़ाने के बजाए मास्टर जी तलाशेंगे स्कूल ड्रापरों को

पढ़ाने के बजाए मास्टर जी तलाशेंगे स्कूल ड्रापरों को
Share

पढ़ाने के बजाए मास्टर जी तलाशेंगे स्कूल ड्रापरों को, मेरठ जनपद के परिषदीय स्कूलों के मास्टर जी जिन बच्चों को पढ़ाई में मन लगता है ऐसे बच्चों को पढ़ाने के बजाए अब पढ़ाने के समय ऐसे बच्चों के पीछे दौड़ेगे जो बंक मारते हैं। पढ़ाई में जिनका मन नहीं लगता। ये फरमान जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों के मास्टर जी को जारी कर दिया गया है। कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मेरठ सतेन्द्र पाल सिंह के दस्तख्त से जारी इस फरमान के बाद मास्टर जी परेशान हैं कि करें तो क्या करें। जो पढ़ना चाहते हैं उन्हें काबिल बनाए या फिर उनके पीछे भागें जिन्हें बस्ता और किताबें काटने को दौड़ती हैं। ऐसे बच्चे भी परेशान है जो पढ़ना चाहते हैं वो पूछ रहे हैं कि मास्टर जी को यदि बंक बाज बच्चों के पीछे दौड़ा तो फिर उनको कौन पढ़ाएगा। जब मास्टर जी क्लास में नजर ही नहीं आएंगे तो फिर स्कूल आने का फायदा क्या। इससे तो बेहतर यही है कि मास्टर जी का इंतजार करने के फिर स्कूल ही आना बंद कर दिय जाए क्योंकि फरमान जारी किया गया है कि पहले उन बच्चों को तलाशों को बंक मारते हैं। फरमान में कहा गया है कि प्रत्येक मास्टर जी को पांच सौ परिवारों तक पहुंचना होगा। ऐसे बच्चों को तलाशना होगा जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है। इतना ही फरमान में हुकूम दिया गय है कि यह काम दो दिन के भीतर करना है वर्ना सेलरी नहीं मिलेगी।

सतेन्द्र पाल सिंह के आदेशों से जारी फरमान में ऐसे स्कूलों की सूची भी जारी की गयी है। इस सूची में प्रा. वि. कंचनपुर घोपला, प्रा. वि. मकबरा कासमपुर, प्रा. वि. मुलतान नगर, प्रा. वि. वेद वाड़ा, प्रा. वि. साबुन ग्रान, प्रा. वि.कोठी अतानस, प्रा. वि. ठठेकरवाड़ा, प्रा. वि.  िरठानी, प्रा. वि. फत्तेलापुर, प्रा. वि. ठठेरवाडा, प्रा. वि. भाटवाड़ा, प्रा. वि. बागपत गेट, प्रा. वि. पदमपुरा, प्रा. वि. पूर्वा इलाही बख्श, प्रा. वि. शाहघासा, प्रा. वि. राजेन्द्र नगर, प्रा. वि. मोहनपुरी, प्रा. वि. पूर्वा कम्बोहगेट, प्रा. वि. अंदरकोट लखीपुरा,  केसरगंज, प्रा. वि. बैरून शोहराबगेट, प्रा. वि. नेहरू बाल बिहार खडौली, प्रा. वि. पूर्वा फैय्याज अली, प्रा. वि. बालक प्रहलाद नगर, प्रा. वि. मकबरा, प्रा. वि. नंगलाताशी, उ. प्रा. वि. लखवा,  प्रा. वि. रेसनस, प्रा. वि. खिस्त  पैजान, प्रा. वि. करमअली, उ. प्रा. वि. कृष्ण्णापुरी, प्रा. वि. नंगलातशी, उ. प्रा. वि. रामपुर पावटी, उ.प्रा. वि. सराय बहलीम, उ. प्रा. वि. पठानपुरा, प्रा. वि. जैदी नगर, प्रा. वि. आनंदपुरी, प्रा. वि. प्रभातनगर,  उ. प्रा. वि. प्रहलाद नगर, उ.प्रा. वि. खैरनगर शामिल हैं। यह फरमान 22 अगस्त को जारी किया गया है। अब मास्टर जी को तय करना है कि उन्हें स्कूल में आने वाले बच्चों को पढ़ा कर अपनी सेलरी से हाथ धोना है या फिर जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है, ऐसे बच्चों की तलाश में दो दिन के भीतर पांच सौ मकानों का सर्वे पूरा कर रिपोर्ट दाखिल कर अपने सेलरी पक्की करनी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *