एमडीए ने किया महायोजना प्लान लॉच

एमडीए ने किया महायोजना प्लान लॉच
Share

एमडीए ने किया महायोजना प्लान लॉच, मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा बुधवार को प्रस्तावित महायोजना 2031 का प्लान जनता के लिए प्रदर्शित किया गया। आने वाले 10 सालों में मेरठ का प्रारूप कैसा होगा, किस प्रकार मेरठ की तरक्की होगी वह सब इस प्लान के द्वारा किया जाएगा। यह प्लान जनता के सम्मुख उनके सुझावों के लिए दिया गया है। 1 माह का समय जनता को दिया गया है जिसमें वह अपने सुझाव दे सकते हैं ,उन सुझावों पर चर्चा कर इस प्लान को फाइनल किया जाएगा। आज भारी संख्या में व्यापारी, उद्यमी व ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों ने आकर इस प्लान का अवलोकन किया। इस प्लान को देखने के लिए संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल महामंत्री विपुल सिंघल तथा अनेक व्यापारी मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे। यह प्लान मेरठ विकास प्राधिकरण की साइट पर भी अपलोड किया गया है ,जो लोग इसे यहां आकर नहीं देख सकते वह ऑनलाइन इसको देख सकते हैं। महायोजना 2031 की प्रस्तावित प्रिंटेड बुकलेट अभी चार से 5 दिन बाद जनता को उपलब्ध हो पाएगी। संयुक्त व्यापार समिति के पदाधिकारी महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में कार्यालय पहुंचे तथा उसका अध्ययन किया। महायोजना 2031 के प्रस्तावित मॉडल में 2021महायोजना के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का भू उपयोग में बदलाव नहीं किया गया है। जिन रिहायशी इलाकों में पिछले कई दशकों से व्यापार होता आ रहा है वहां का भू उपयोग व्यावसायिक के रूप में हो रहा है उन क्षेत्रों को भी व्यावसायिक घोषित नहीं किया गया है। संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल ने मेरठ के व्यापारियों, आम जनता व उद्यमियों से निवेदन किया कि वह इस प्रस्तावित महायोजना 2031 का गहनता से अध्धयन कर अपने आर्किटेक्ट के सुझाव लेते हुए महायोजना 2031 में बदलाव के लिए अपने सुझाव अवश्य दें, तभी वह विभागीय प्रताड़ना से बच पाएंगे। अपने क्षेत्र को वास्तविक लैंड यूज में चेंज कराने के लिए अपना सुझाव तथा आपत्ती उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण में जमा कर इसे ठीक कराने में सहयोग करें । यह सुझाव 30 जून 2022 तक दिए जा सकते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *