36 घंटे बाद भी दहशत में अनन्या
मेरठ/घर में घुसकर चालिस लाख की लूट की वारदात अंजाम देने वाले तमंचे से लैस बदमाशों की दहशत के चलते शिक्षक दंपत्ति परिवार ने रात जागकर गुजारी। वारदात के खुलासे के लिए एसएसपी ने चार टीमों का गठन किया है। इसमें सर्विलांस टीम को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पुलिस की जांच टीमों ने घटना स्थल का तीन किलोमीटर का चारों ओर का दायरा जांच के दायरे में ले लिया है। मेडिकल थाना क्षेत्र के अग्रसेन विहार शिवाािलक होम्स में एक शिक्षक दंपत्ति के घर में घुसकर उनकी बेटी को बंधक बनाकर बदमाशों ने करीब चालिस लाख की लूट की वारदाात को अंजाम दिया और फरार हो गए। मेडिकल थाना क्षेत्र के अग्रसेन विहार शिवालिक होम्स निवासी पेशे से टीचर रविन्द्र अग्रवाल के फ्लैट पर दिन पर शुभचिंतकों की आवाजाही लगी रही। पुलिस की एक टीम भी जांच को पहुंची थी। मीडिल क्सास इस परिवार के सदस्यों खासतौर से वारदात के वक्त घर पर मौजून अनन्या के चेहरे पर अभी भी खौफ पसरा हुआ है। पारिवारिक मित्रों ने जानकारी दी कि रविन्द्र उनकी पत्नी वंदना व बेटी की पूरी रात जागकर कटी है। हालांकि देर रात तक तो लोगों के ही फोन काल्स आते रहे। रात करीब दो बजे सोने का भी प्रयास किया, लेकिन नींद किसी की आंखों में नहीं थी। बताया जाता है कि बेटी के दिल में तो बदमाशों की ऐसी दहशत बैठी है कि उसने तो पलक तक नहीं झपकी। शनिवार को पुलिस के अलावा भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा भी वहां पहुंचे। परिवार के साथ करीब एक घंटा वह रहे। पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस के तमाम आला अधिकारियों ने उन्होंने वहीं से मोबाइल पर बात की। शारदा ने बताया कि उन्होंने दो टूक कह दिया है कि घटना का खुलासा माल सहित होना चाहिए। जिस स्थान पर यह वारदात हुई है वह एक पॉश कालोनी है। जब पॉश कालोनी का यह हाल है तो बाकि शहर की सुरक्षा का क्या हाल होगा। हालांकि सुरक्षा पूरे शहर के एक-एक व्यक्ति की जरूरी है।
चार टीमों का गठन :- शिक्षक दंपत्ति के यहां हुई चालिस लाख की इस लूट की वारदात के खुलासे के लिए एसएसपी डा. विपिन ताडा ने चार टीमों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस समेत सभी चारों टीमें काम कर रही हैं। तीन किलोमीटर का दायर खंगाला जा रहा है। घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।
खुलासे के करीब पुलिस, कई से पूछताछ
मेरठ। चालिस लाख की लूट मामले में पुलिस खुलासे के करीब है। कई के पूछताछ के लिए उठाया गया है। यह भी संभव है कि देर रात एनकाउंटर कर दिया जाए। सूत्रोें ने जानकारी दी है कि लूट की वारदात करने वाले बदमाशों का कनेक्शन राजमित्री का काम करने वालों से है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व में जब रविन्द्र के घर में चिनाई मरम्मत का काम चल रहा थ, उस दौरान बदमाशों ने घर लाखों कीमत की ज्वैलरी रखी हुई है इसको भांप लिया था और मौके की तलाश में लग गए थे। बदमाशों को इसा बात का बेहतर इलम था कि रविन्द्र व उनकी पत्नी वंदना टीचर हैं और वो यह भी जानते थे कि स्कूल कालेज जाने के बाद घर पर अनन्या अकेली रहती है और ज्यादातर मकान पर सुबह से दोपहर तक कोई नहीं होता है।
संदिग्ध कार की तलाश:- चालिस लाख की लूट की वारदात में पुलिस को एक संदिग्ध कार की तलाश है। मारूति कंपनी की यह कार संभव स्विफ्ट है। यह कार अपार्टमेंट के बाहर कई चक्कर लगाते हुए देखी गयी है।