अपनों के खून से सान रहे हैं हाथ

अपनों के खून से सान रहे हैं हाथ
Share

अपनों के खून से सान रहे हैं हाथ,

कमजोर पड़ रही खून के रिश्तों की बुनियाद

मेरठ। भागदौड़ और खामियाें व अभावों की घिरी जिंदगी के चलते अब खून के रिश्तों की भी बुनियाद कमजोर होती जा रही है। रिश्तों की डोर इतनी नाजुक हो चली है कि अपनों के खून से भी हाथ रंगने से गुजरे नहीं कर रहे हैं। पिता पुत्र की जान ले रहा है। जमीन और धन के लिए बेटा सगी मां के खून से हाथ रंग रहे हैं। जिसके साथ सात जन्मों का रिश्ता बनाने की कसम खाते हैं, धोखे से उसकी का कत्ल करा रहे हैं। ऐसे एक दो नहीं तमाम केस हैं जिनमें अपने अपनों की जान ले रहे हैं। वैसे मनोवैज्ञानिक इस प्रकार की घटनाओ के लिए हालात का अधिक जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि हत्या जैसी घटना पर किसी भी शख्स का अमादा होना इसान नहीं होता। इससे पहले वो मानसिक द्वंद से होकर गुजरता है, उसके बाद हत्या जैसा कदम उठाता है।

केस एक

मां ने  गुस्से में कह दिया था कि तेरे हाथ में कटोरा दे दूंगी, बस यही बात बेटे अनिल पुत्र कदम सिंह को इतनी नागवार गुजरी की गला दबाकर मां को मौत के घाट उतार दिया।  मामला मेरठ के गंगा नगर थाना इलाके के सलारपुर गांव का है। मां के खून से हाथ रंगने वाले अनिल को पुलिस ने जेल भेज दिया।

केस दो

हवा सिंह का बेटा दीपक अपनी मां से अक्सर गाली गलौंच करता था। बात जब हद से ज्यादा बढ़ गई तो हवा सिंह के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने दीपक के पेट में चाकू उतारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रिटायर्ड फौजी हवा सिंह को बेटे की हत्या के आरोप जेल भेज दिया है। पुलिस को हत्या की सूचना मृतक की पत्नी शीतल ने दी। शीतल की शिकायत पर ही ससुर को जेल भेजा।

केस तीन

सिविल लाइन थाना के एसके रोड स्थित पशु चिकित्सालय के चर्तुथे श्रेणी कर्मचारी नरेन्द्र की

टीपीनगर के शिवम कुंज निवासी निर्दोष सिंह फलों का ठेला लगाता है। निर्दोष सिंह के तीन बच्चों में सबसे छोटा बेटा आठ साल का बंसी मंगलवार शाम पांच बजे घर से खेलने के लिए निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। वहीं, बुधवार सुबह घर से 300 मीटर दूर वेदव्यासपुरी में एपेक्स कॉलोनी के पास निर्माणाधीन मकान में गड्ढे में बंसी का शव पड़ा मिला था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मलियाना निवासी सुमित उनके परिवार से रंजिश रखता था। वह बंसी की बड़ी बहन से जबरदस्ती बात करना चाहता था। सुमित ने बंसी के बड़े भाई को जान से मारने की धमकी दी थी, वह नहीं मिला तो उसने बंसी को मार डाला।

केस चार

लिसाड़ीगेट के आमिर गार्डन में हुए सुहैल हत्याकांड में  प्रेमिका की बड़ी बहन ने सुहैल को शादी काे झांसा देकर आमिर गार्डन में बुलाया था और चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद धारदार हथियार से दो टुकड़े कर शव को बोरे में भरकर सड़क पर फेंक दिया था। पुलिस ने प्रेमिका दानिश्ता, बहन रुकसाना और रुकसाना के पहले पति फिरोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

‍@Back Home 

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *