कैंट में सेना का हाईअर्लट, मेरठ कैंट में सेना हाईअलर्ट है। सेना के अलर्ट को नई दिल्ली में दिल्ली पुलिस की स्पेशनल सेल के हत्थे चढ़े तीन लाख के इनामी आईएसआई के गुर्गे रिजवान की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है। नेशनल इनवेस्टिंग ऐजेंसी ने इस पर तीन लाख के इनाम का एलान किया था। इसकी गिरफ्तारी के बाद से ही मेरठ कैंट में हाई अलर्ट है। कैंट में सेना की गश्त एकाएक बढा दी गयी है। सेना के ए-वन लैंड वाले इलाकों में क्यूआरटी मुस्तैद है। क्यूआरटी की राउंड भी इन दिनों काफी बढ़ गए हैं। इसके अलावा जीपीओ के समीप एक खेले मैदान में भी सेना ने अपना टैंट लगा दिया है। इसमें रहने वाले सेना के जवान रात के वक्त खासे अलर्ट मोड पर होते है। नॉन आर्मी पर्सन को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही भीतर यानि कैंट में जाने की अनुमति दी जाती है। जीपीओ के करीब सेना के जवानों ने जहां यह टैंट लगाया है उससे सटा सारा इलाका सेना का ए-वन हैंड वाला इलाका है। इसी में बीसी लाइन का इलाका आता है। उससे आगे फिर पाइन मुख्यालय व आर्मी स्कूल जहां बड़ी संख्या में फौजी परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। वहीं दूसयरी ओर सेना के अलर्ट की बात की जाए तो इस दिनों रात्री गश्त ज्यादा की जा रही है। इसके अलावा माल रोड जहां कई फौजी अफसरों के सरकारी आवास है, सरकुल रोड का मलहोत्रा एन्कलेव जहां फौजी अफसरों की कालानी है, इसके अलावा तमाम आफिसर्स मैस के आसपास भी सेना के जवान इन दिनों मुस्तैद हैं। कैंट के कई इलाकों मे देर रात सिविलियन की आवाजाही पर भी सख्ती बढ़ा दी गयी है। काली पलटन के आसपास भी सेना की काफी ज्यादा सख्ती है। रेस रोड पर भी सेना के जवान गश्त करते देखे जा सकते हैं। माल रोड पर पीर चौराहे से लेकर टैंक चौराहे भी सेना के जवान फुट मार्च करते नजर आते हैं। वही जानकारों का कहना है कि तमाम राष्ट्रीय पर्व या फिर जब जब किसी बड़े आतंकी जिसके तार पाकिस्तान या फिर आईएसआई से जुड़े होते हैं उसकी गिरफ्तारी होती है तब-तब कैंट में सेना का मूवमेंट एकाएक बढ़ जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर कैंट मे अलर्ट वैसे भी रुटीन है।