आशू शर्मा की तालाबंदी की चेतावनी

आशू शर्मा की तालाबंदी की चेतावनी
Share

आशू शर्मा की तालाबंदी की चेतावनी

MEERUT/पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की एक बैठक मारवाड़ी भोज में आयोजित की गई जिसमें संगठन के महानगर के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर तथा व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा रणनीति तैयार की गई।


बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष विजय राठी ने किया बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं0आशु शर्मा ने कहा कि आज छावनी बोर्ड के द्वारा वोलगा पैलेस,दुबई स्टोर,लाइव किचन, पर जो सीलिंग की कार्रवाई की गई है वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त योग्य नहीं है अगर छावनी परिषद 24 घंटे में व्यापारियों के प्रतिष्ठान की सीलिंग नहीं खोलता है तो व्यापार मंडल छावनी परिषद के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए बाध्य होगा तथा छावनी परिषद के कार्यालय पर तालाबंदी से भी पीछे नहीं हटेगा। महानगर के व्यापारियों की अन्य समस्याओं को मजबूती से समाधान करने का काम संगठन कर रहा है परंतु देखने में आ रहा है कि विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा जांच/चैकिंग के नाम पर व्यापारियों का शोषण/उत्पीड़न किया जा रहा है संगठन के द्वारा महानगर के सभी बाजारों में हर सप्ताह व्यापारी चौपाल लगाई जाएगी जिसमें संगठन के पदाधिकारी बंजारों के व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित सरकारी विभागों से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराएंगे व्यापारियों की सुरक्षा संगठन की प्राथमिकता है।
इस दौरान संगठन के आठवें स्थापना दिवस पर आयोजित विशाल व्यापारी महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।
मुख्य रूप से सरदार मंजीत सिंह कौछड, सुमेर सिंह धार,प्रवीण वशिष्ठ, धर्मेंद्र मलिक,आलीशान अहमद, संजय त्यागी,सौरभ अग्रवाल , राजीव भारद्वाज, नीरज गर्ग, सुभाषशर्मा, ललित चौहान, गौरव रस्तोगी, नीरज मान, श्याम परूथी,आसिफ खान, हाजी सारिक, शिवम पटेल,मंसूर अली,आदिश अग्रवाल, जुबेर अहमद, रजनीश भाटी, अनिल चौधरी, आदेश कुमार,मानव ठेकेदार, दीपक पिलानिया, ऋतिक प्रधान,जितेंद्र घयी,जस्सी सिंह, हरप्रीत सिंह, योगेश मंगा, ललित शर्मा, उमेश त्यागी,हरिओम शर्मा, अशोक शर्मा, विनय बंसल,संदीप गर्ग,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *