किसानों पर अत्यचार बिल्कुल बर्दाश्त नही,
BULANDSHAHAR/ रविवार को भारतीय किसान यूनियन (अ) के (प्रदेश अध्यक्ष) पं सचिन शर्मा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्नू आधाना संगठन के सभी पदों अधिकारियों द्वारा जिला बुलंदशहर के ग्राम धरपा में संगठन की बैठक रॉबिन भारद्वाज पुष्पेंद्र सक्सेना आशीष शर्मा के द्वारा आयोजित कराई गई जिसमें किसानों के ऊपर हो रहे अत्यचार को लेकर वार्ता की गई कि जो भी किसानों के ऊपर अत्यचार हो रहा है वो बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करा जाएगा ।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (अ) के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहा जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलता किसान यूनियन (अजगर)चुप बैठने वालों में से नहीं है हम इस ओर से उस ओर तक किसान भाइयों के हक की लड़ाई निरंतर लड़ते रहेंगे और एक दिन ऐसा आएगा जरूर मेरा पूर्ण विश्वास है जब देश का अन्नदाता सबसे सुखी व सबसे संपन्न होगा
भारतीय किसान यूनियन अजगर के (प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा ने कहा संयुक्त किसान मोर्चा कोर कमेटी की केबैठक जारी है जो भी संयुक्त किसान मोर्चा का निर्णय होगा उसका पालन किया जाएगा किसान कभी ना डरा है और ना डरेगा
बैठक में बढते बिजली के बिल की मार को लेकर (युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष) बिन्नू आधाना ने कहा जनवरी में किसानों की भिन्न-भिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय बुलंदशहर में महापंचायत की जाएगी और वहीं पर किसने की सुनवाई की जायेगी। इस मौके पर संगठन की कार्यकारणी को बढ़ते हुए आज श्रीमती ठाकुर प्रिया परमार जी को (अध्यक्ष) महिला मोर्चा के पद पर नियुक्त किया गया है इनको पश्चिम की महिला मोर्चे की जिम्मेदारी दी गयी । किसानों की हर प्रकार के समस्या के लिए हमारे यूनियन के सभी पद अधिकारी सदैव तत पर रहेंगे। इस मौके पर युवा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश कसाना युवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल नगर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव प्रदेश संगठन मंत्री राजेश नगर प्रदेश सचिव नितिन पंडित गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विकास बिधूड़ी गौतम बुद्ध नगर युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप नगर जिला अध्यक्ष हापुड़ सुरेंद्र सिंह राणा राष्ट्रीय सचिव युवा विपुल चौधरी युवा किसान नेता विकास धामा धर्मपाल फौजी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें गांव के बड़े बुजुर्ग लोग छोटे भाई आदि गांव के लोग मुझे मौजूद रहे/