मछेरान में हमला-भूपेन्द्र बोले सेफ्टी पहले

मछेरान में हमला-भूपेन्द्र बोले सेफ्टी पहले
Share

मछेरान में हमला-भूपेन्द्र बोले सेफ्टी पहले,  मेरठ /  महानगर में महाचैकिंग अभियान के दौरान सदर के मछेरान इलाके में पहुंची बिजली कर्मियों की टीम पर इलाके के लोगों ने हमला कर दिया। एक टूटी हुई शख्स कांच लेकर टीम के पीछे दौड़ा। टीम के कर्मियों ने बामुश्किल जान बचायी। जेई रमेश चंद ने बताया कि एसडीओ सुनील कुमार, लाइनमेन इकराम व संदीप आदि कई लोग मछेरान में चेकिग को पहुंचे थे। एक मकान पर कुछ गड़बड़ मिली। वहां जब जांच पड़ताल करने लगे तो टूटी हुई बोतल लेकर एक शख्स ने हमला कर दिया। बामुकिश्ल से खुद को बचाया जा सका। वहां पर इसको लेकर हंगामा हो गया। काफी लोग जमा हो गए। बाद में घटना को लेकर थाना सदर बाजार पर तहरीर दी। तहरीर पर राहुल, धर्मेंद्र यादव, संदीप, इकराम, वरुण कुमार शर्मा व अवर अभियंता रमेश कुमार ने हस्ताक्षर किए हैं। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।
स्टॉफ को मिले सुरक्षा: भूपेन्द्र सिंह
पीवीवीएनएल के बिद्युत मजदूर कर्मचारियों के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जानजोखिम में डालकर कर्मचारी डयूटी करते हैं। हालात बहुत खराब हैं। संविदा कर्मचारियों की सेलरी बहुत कम है वहीं दूसरी ओर उनके ऊपर अब तवादले की भी तलवार लटकानी शुरू कर दी है। भूपेन्द्र सिंह ने सवाल किया कि पहले उन्हें अपना कर्मचारी तो विभाग माने उसके बाद ही तवादले की बात की जाए। उन्होंने बताया कि हर साल नई कंपनी आती है। नए सिरे से भर्ती होती है। ऐसे में किस आधार पर संविदा कर्मचारियों के तवादले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली कर्मचारियों को दुख दर्द समझे उन्हें राहत दे। तवादला आदेश पर रोक लगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *