आटो चालक ने नर्स के अगवा कर किया रेप,
मेरठ/हॉस्पिटल से घर के लिए निकली एक नर्स को आटो में नशीला पदार्थ देकर उसको अगवा कर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता को अलीपुर में बंधक बनाकर रख गया। वह किसी प्रकार वहां से निकली। घटना को लेकर गुरूवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना लोहिया नगर पर पहुंचकर जमकर बवाल किया। पुलिस ने इस मामले में आॅटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता की डाक्टरी करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाहिदपुर निवासी युवती गढ़ रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का कार्य करती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन ड्यूटी निपटाकर हॉस्पिटल निकलकर आॅटो घर जाती है। बीते बुधवार की शाम को वह हॉस्पिटल से निकली और एक आटो में बैठक गई। आॅटो चालक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। जिस आॅटो से वह जा रही थी, उसमें बीच रास्ते में दो युवक व एक महिला भी सवार हो गए। पीड़िता ने बताया कि रास्ते में आॅटो में सवार होने वालों ने उसको खाने के लिए गजक दी। महिला के आग्रह करने पर उसने गजक खा ली। उसके बाद वह बेहोश हो गई। गुरूवार को जब उसकी आंख खुली तो वह पूरी तरह से निर्वस्त्र थी। उसका जिस्म दर्द कर रहा था, उसके साथ रेप किया गया था। जिस कमरे में उसको बंधक बनाकर रखा गया था, वहां कुछ अन्य भी थे। उसने एक महिला से पूछ कि वह यहां कैसे आ गयी। तो उससे मारपीट की गयी। उसे बताया गया कि अलीपुर गांव है। पीड़िता ने बताया कि पेशाव जाने के बहाने से वह किसी प्रकार वहां से कूदकर निकल आयी। उसने हिन्दू संगठन के लोगों को आपबीती बतायी। जिसके बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आशीष आदि थाना लोहिया नगर पहुंचे। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर एफआईआर की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले में पुलिस ने आटो चालक अज्जू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी के परिजनों ने युवती को बताया झूठी
एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने अज्जूु के भाई को उठा लिया। इस पर परिजन थाना लोहिया नगर पहुंचे। उन्होंने युवती के आरोप झूठे बताए और कहाकि अज्जूु प्रति दिन इस युवती को लेने व छोड़ने जाता था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा थ। उन्होंने आरोप लगाने वाली युवती पर अज्जू की काफी रकम हजम कर लेने के भी आरोप लगाए। पुलिस नामजद किए गए आटो चालक की तलाश कर रही है।
@Back Home