असली रार तो अब शुरू होगी

डूबी जब दिल की नैया सामने थे किनारे
Share

असली रार तो अब शुरू होगी, मेरठ जनपद में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी की सूची जारी कर भाजपा आला कमान भले ही राहत महसूस कर रहा हो, लेकिन जिन्हें टिकट नहीं मिला और अरसे से जो तैयारी कर रहे थे, उन्होंने आस्तीन चढ़ा ली हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि असली रार तो प्रत्याशियों की सूची जाने के बाद शुरू होगी। हालांकि अभी महापौर प्रत्याशी के नाम के एलान का इंतजार किया जारा है। बड़ी संख्या में ऐसे भी नाम हैं जो अरसे से तैयारी कर रहे थे। उन्हें भरोसा भी दिलाया गया था, लेकिन जब सूची सामने आयी तो नाम गायब था। रविवार की शाम को निगम के  ज्यादातर  पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुल  90वार्ड हैं। अभी 68 वार्ड में  नामों की घोषणा की है। साथ ही दो नगर पालिका अध्यक्ष पदों पर भी प्रत्याशी उतार दिए हैं। माना जा रहा है कि थोड़ी देर बाद पार्टी मेयर कैंडिडेट के नाम भी जारी कर देगी। वहीं पार्टी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े 3 युवा चेहरों को पार्षद कैंडिडेट बनाया है। एबीवीपी से जुड़े उत्तम सैनी, सीसीएसयू छात्रसंघ उपाध्यक्ष रही मीनल गौतम को कैलाशपुरी से टिकट दिया है। वहीं अंशुल गुप्ता को एक बार फिर भरोसा जताते हुए पार्टी ने टिकट दिया है। मालविका नागदेव को सिविल लाइंस से टिकट दिया है।  सरधना नगर पालिका अध्यक्ष पर मंजूलता जैन और मवाना नगर पालिका अध्यक्ष पद पर अखिल कुमार कौशिक को उतारा है।  नगर पंचायत अध्यक्ष पद  पर  नगर पंचायत किठौर की मुमताज और सिवालखास से रशीदा बेगम हैं। नई बस्ती लल्लापुरा से रितिका, मलियाना से हीरालाल प्रजापति, भगवतपुरा से अरुण मचल, शेरगढ़ी से सुमति मिश्रा, शिवलोकपुरी से राजू कुमार वर्मा, मोहकमपुर से नरेश प्रधान, सोफीपुर से अजीत सिंह, लिसाड़ी से अमरीश चपराना, कासमपुर से रितु सोनकर, काशी से विमला, शिवपुरम से नरेश कुमार कश्यप, सोभापुर से सुमित कुमार बैरागी, जयभीम नगर से विनय कसाना, जाग्रित बिहार सेक्टर 8 से अराधना सिंह, मुलतान नगर से कविता राही, अजंत कालोनी से डॉ. अनुराधा, अब्दुल्लापुर से रघुवीर सिंह जाटव, सरायकाजी से रविंद्र सिंह, दायमपुर से आशुतोष मलिक, कसेरुखेड़ा से शालू यादव को प्रत्याशी बनाया है।तुलसी कालोनी से बबीता खन्ना, गोलाबढ़ से रमेश गोलाबढ़, सुभाषपुरी से शैलेंद्र वाल्मीकि, कसेरु बक्सर से आनंद कुमार जाटव, अनपूनगर फाजलपुर से अशोक कुमार कनोजिया, तेजगढ़ी से सतपाल, पल्लवपुरम फेज 13 से रविंद्र जाटव, रिठानी से रामवीर, सुभाष नगर से पवन चौधरी वर्तमान पार्षद, मोदीपुर से निरंजन सिंह, शताब्दीनगर से प्रमोद दीक्षित, सिविल लाइन से मालविका नागदेव निर्वतमान पार्षद ललित नागदेव की पत्नी हैं, काजीपुर से साधना अग्रवाल, शिवशिक्त नगर से राजकुमार मांगलिक, हाफीजाबाद मेवला से पूनम गुप्ता, बुढेरा जाहिदपुर से नरेश कुमार हरित, गंगानगर से दीपिका शर्मा, खडौली से रेनू सैनी, ब्रहमपुरी वेस्ट से राजीव गुप्ता, जटौली से अचला सिंह को प्रत्याशी बनाया है।नंगलातासी से सीमा प्रजापति, जैन नगर से रोहित जैन, ब्रहमपुरी ईस्ट शिवम गुप्ता, मोहनपुरी उत्तम सैनी, जाग्रति बिहार सेक्टर 3 से दिग्विजय सिंह, यादगारपुर हर्षपल सिंह, शाहपीर गेट कुलदीप वाल्मीकि, माधवपुरम दीपक वर्मा, पूर्वा महावीर कोमल लोधी, नंगलाबट्‌टू संजय सैनी, साबुन गोदाम राजेंद्र उपाध्याय, भोपाल सिंह रोड से अजय चंद्रा, शास्त्रीनगर स्कीम 7 से भावना शर्मा, पूर्वा इलाही बक्श से भरतवीर सेनी, फतेहउल्लापुर से गुलशन, प्रहलाद नगर से अभिनव अरोड़ा, पल्लवपुरम फेस 2 से विक्रांत ढाका, सूरजकुंड फेस 2 से अंशुल गुप्ता, जयदेवी नगर से प्रवीण अरोड़ा, फूलबाग कालोनी से रेखा, शास्त्रीनगर एल 2 से वीरेंद्र शर्मा, इंद्रनगर से अनिल वर्मा, शास्त्रीनगर एल ब्लॉक से अनुज वशिष्ट, उत्तरी पटेल नगर थापर नगर सुनीता प्रजापति, कैलाशपुरी मीनल गौतम, सरायलाल दास से पंकज गोयल और स्वामीपाड़ा से संदीप गोयल को प्रत्याशी बनाया है।मवाना नगर पालिका अध्यक्ष पद पर मवाना सीट से अखिल कौशिक को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है। समाजसेवी अखिल कौशिक को टिकट दिया है। सरधना से  मंजू लता जैन को नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया है।

भाजपा ने नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

नगर पंचायत- प्रत्याशी
करनावल- सतीश कुमार
परीक्षितगढ़- सचिन अग्रवाल
लावड़ -अर्चना सैनी
हस्तिनापुर – सुधा देवी
सिवालखास- रशीदा बेगम
बहसूमा- सचिन कुमार
खरखौदा- राजकुमार त्यागी
दौराला- अंजू गुप्ता
फलावदा- अशोक सेनी
शाहजहांपुर- नवनीत कुमार अग्रवाल
किठौर- मुमताज
खिबाई- मीरा चौहान
हर्रा- रामभूल चौहान

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *