विरोधी खेमा पस्त नसीम पड़े भारी

विरोधी खेमा पस्त नसीम पड़े भारी
Share

विरोधी खेमा पस्त नसीम पड़े भारी, विरोधी खेमे की तमाम साजिशें धरी की धरी रह गयीं। कांग्रेस  आला कमान ने नसीम कुरैशी को आल आफ दा बेस्ट मानते हुए उन्हें ही महापौर का प्रत्याशी घाेषित किया है। नसीम कुरैशी ने रविवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान तमाम कांग्रेस जन जिनमें युवक कांग्रेस के युगांश राणा व इमरान भी शामिल रहे। कांग्रेसियों के अलावा सभी जाति एवं वर्ग के लोग भी नसीम के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इस मौके पर नसीम कुरैशी ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और घात प्रतिघात की राजनीति नहीं जानते। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें किसी कोई शिकवा या शिकायत नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि मेरठ ही नहीं देश व प्रदेश की जनता में लोकतंत्र विरोधी भाजपा के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है। जनता आज कांग्रेस की ओर देख रही है। इसलिए सभी कांग्रेसजनों का नैतिक दायित्व है कि कांग्रेस का महापौर जिताकर नगर  निगम में भेजे ताकि मेरठ के विकास की इबारत लिखी जा सके। इससे पूर्व विरोधी खेमे की ओर से शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष युसूफ कुरैशी का टिकट फाइनल होने की जानकारी मीडिया को दी थी, लेकिन नसीम कुरैशी के नामांकन के साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। इस मौके पर इमरान ने कहा कि नसीम कुरैशी को बड़े अंतर से जीताया जाएगा। युगांश राणा ने कहा कि नसीम कुरैशी की जीत तय है। सभी कांग्रेसजन उनके चुनाव में जुट जाएं। नसीम कुरैशी के अलावा बसपा के महापौर पद के प्रत्याशी हशमत मलिक ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है। आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी ऋचा सिंह पहले ही अपना पर्चा दाखिल कर चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर रविवार की शाम को भाजपा ने नगर निगम वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसके अलावा पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी की भी सूची जारी कर दी है। सूची के बाद कहीं खुशी कहीं गम है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *