अवैध कटान पर योगी के मंत्री सख्त, प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेरठ के सर्किट हाउस में शनिवार दोपहर को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने बेसहारा गोवंश के संरक्षण पर अधिक जोर दिया। इसके लिए 15 अप्रैल से 5 मई तक विशेष अभियान चलाने के लिए भी निर्देशित किया। मेरठ में बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरेशी की मीट फैक्ट्री को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पशुओं का अवैध कटान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 15 अप्रैल से 5 मई तक जनपद में विशेष अभियान चलाकर बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित करें। साथ ही उनके चारे पानी और उपचार की बेहतर व्यवस्था की जाए। मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने को लेकर सरकार गंभीर है। इसके लिए एक वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक वर्ष बाद सड़क या खेतों में गोवंश दिखाई नहीं देंगे।मंत्री ने कहा कि गोवंश का संचालन अकेले सरकार के भरोसे नहीं किया जा सकता इसके लिए जन सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसानों से गाय के गोबर खरीद को लेकर योजना तैयार है। शीघ्र ही इस पर अमल किया जाएगा। इसके अलावा मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरेशी की मीट फैक्ट्री के प्रकरण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। प्रकरण की जांच कराई जाएगी। सील लगी फैक्ट्री में कैसे बड़ी मात्रा में मीट का भंडारण किया गया और इस कार्य में पशुपालन विभाग के साथ अन्य किस विभाग के अधिकारी शामिल रहे उनकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।