अवनीश अवस्थी से मिले यशपाल

अवनीश अवस्थी से मिले यशपाल ]
Share

अवनीश अवस्थी से मिले यशपाल, रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य व कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश नेता चौधरी यशपाल सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व मेरठ में पूर्व में बतौर जिलाधिकारी तैनात रहे सीनियर आईएएस अवनीश अवस्थी से मिले। यशपाल सिंह ने कई मुद्दों पर अवनीश अवस्थी से विस्तार से चर्चा की। दरअसल  विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान के द्वारा म्बेडकर जयंती पर आधारित कार्यक्रम में बतौर सलाहकार शामिल होने के लिए यशपाल सिंह लखनऊ गए थे। इस अप्रैल को राज्य विधान मण्डल पेंशनर्स संस्थान के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बाबा साहब डॉ0 भीमराव आम्बेडकर जयंती से सम्बन्धित कार्यक्रम डॉ0 सी0पी0 शर्मा, चेयरमैन की अध्यक्षता में विधान भवन के कक्ष सं 80, प्रथम तल में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अवनीश कुमार अवस्थी, सलाहकार मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 योगेन्द्र सिंह, एम0एस0एम0ई0 ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ0 भीमराव आम्बेडकर जी की जीवनी प्रत्येक नागरिक को पढ़नी चाहिए, खासकर महिलाओं को, ताकि उन्हें यह जानकारी प्राप्त हो सके कि महिलाओं को उनकी तत्कालीन परिस्थितियों से स्वतंत्रता दिलाने हेतु उनका क्या योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव हरी प्रकाश अग्रवाल ने किया। समारोह में अलका शर्मा, मीना गौतम, मीना मल्होत्रा, चौधरी यशपाल सिंह, राजा अग्रवाल, डॉ0 दिनेश चन्द्र अवस्थी, वी0पी0 सिंह, हरि अग्रवाल, ड आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *