सदर जैन कालेज में आयुष्मान कैंप,
मेरठ। दिगंबर जैन महासमिति मेरठ संभाग के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में जोडने की घोषणा के तहत आज एक शिविर सदर स्थित दिगंबर जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की मदद और जगदंबा हास्पिटल के सहयोग से 4 टीमों ने लगभग 100 से अधिक बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को इस योजना से जोडा। दिगंबर जैन महासमिति के उत्तर प्रदेश उत्तरांचल के अध्यक्ष विनेश कुमार जैन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अशोक कटारिया से इस शिविर के लिए व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया था। शिविर मे विभिन्न धर्मों के लगभग 100 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाए और भारत सरकार के इस कल्याणकारी कदम की प्रशंसा की। शिविर को सफल बनाने में आंचलिक मार्गदर्शन मंडल अध्यक्ष दिनेश चन्द जैन, संभागीय अध्यक्ष राकेश जैन, आंचलिक अतिरिक्त महामंत्री संजीव जैन, आंचलिक मंत्री पारस जैन, स्कूल स्टाफ अभिषेक व राहुल तथा जगदंबा हास्पिटल के संचालक विशाल कसाना व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अजय यादव तथा जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल का विशेष सहयोग रहा।