बहस के दौरान भारी हंगामा, भारी हंगामे के बीच अखिलेश गोयल की सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़े के संदर्भ में आज बेल की सुनवाई हुई लेकिन 27 तारीख़ फिर लग गई वादी के अधिवक्ता राम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हाई कोर्ट में भी उक्त केस के संदर्भ में सुनवाई थी जिसने कतिपय कारणों के कारण एडीजे 7 th की कोर्ट से मुक़दमा अन्य किसी कोर्ट में ट्रांसफ़र करने का निवेदन किया गया है। विदित हो कि सरकारी भूमि पर क़ब्ज़े को लेकर मेरठ प्रशासन ने भी अखिलेश गोयल रमेश यादव नरेश यादव आदि के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कराया है उपरोक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में धोखाधड़ी से संबंधित मुक़दमे दर्ज है। रमेश यादव की दिनांक 23/3/23 को अग्रिम जमानत पर सुनवाई है इससे पूर्व रमेश यादव एवअशोक कुमार की अंतरिम बेल याचिका उक्त कोर्ट ने ख़ारिज कर दी थी उस वक्त भी वादी और अभियुक्त पक्षकार अधिवक्ताओं के मध्य जमकर बहस हुई थी। अभियुक्त के अधिवक्ता महावीर त्यागी आदि है। अधिवक्ता राम कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की मृत्यु 21 जुलाई 2019 में हुई थी मृतक का नाम कमाल सिंह था रेलवे से सेवा निवर्त था जिसकी ज़मीन को अखिलेश गोयल और सचिन गुप्ता आदि ने धोखाधड़ी करके हड़प ली थी मृत्यु क़ालीन बयान दर्ज होने के बाद भी आज तक मुक़दमा पंजीकृत नहीं हुआ है क्योंकि अभियुक्त गण बेहद प्रभावी है।