बीबीए के छात्र-छात्राओं का औद्योगिक भ्रमण
मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, 17, माल रोड़, मेरठ कैन्ट के बी0बी0ए0 के छात्र-छात्राओं ने समरकूल होम एप्लायंस कम्पनी, गाजियाबाद़ की उत्पादन इकाई का भ्रमण किया। कम्पनी के अधिकारी सुरेन्द्र सिंह तथा रोहित गोयल ने विद्यार्थियों को कूलर तथा हीटर उत्पादन सम्बन्धी प्रक्रियाओं की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होने बताया कि इस ईकाई में समरकूल के विभिन्न तरह के कूलर्स एवं हीटर्स का उत्पादन किया जाता है। छात्र छात्राओं ने इकाई में लगी मषीनों के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की। उन्होने बताया कि उद्योग की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उसमें कम से कम बिजली की खपत हो एवं उत्पाद की क्वालिटी बेहतर हो। औद्योगिक भ्रमण के दौरान सभी छात्र-छात्राएं बड़ी जिज्ञासा के साथ जानकारी प्राप्त कर समरकूल इण्डस्ट्री का अनुभव कर रहे थे। इस औद्यागिक भ्रमण का संचालन डॉ0 प्रदीप गुप्ता एवं श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने किया। संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ, डीन डॉ0 मनोज शर्मा तथा विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी एवं अजय त्यागी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस टूअर को लेकर खुद यहां के स्टूडेंट भी खासे उत्साहित नजर आए। उन्होंने इंस्टीटयूट के मैनेजमेंट की इस टूअर के लिए काफी तारीफ भी की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के टूअर से काफी कुछ सीखने को मिलता है। इसके अन्य इंस्टीटयूट इस प्रकार के टूअर मैनेज नहीं करते। उन्होंने बताया कि इस दौरान जो कुछ भी जानकारी हासिल की और अपना ज्ञानवर्धन किया है उसको शब्दों में नहीं बताया जा सकता। यह वाकई बहुत अच्छा व अद्भुत रहा। इसको लेकर सभी स्टूडेंट बेहद उत्साहित थे। उनका यहां तक कहना था कि वो चाहेंगे की आइंदा भी यानि भविष्य में भी इस प्रकार के ज्ञान देने वाले टूअर का आयोजन किया जाए। जो कुछ भी तकनीकि ज्ञान मिला है, शानदार है।