व्यापारियों का सुरक्षा कार्ड बने-लोकेश

व्यापारियों का सुरक्षा कार्ड बने-लोकेश
Share

व्यापारियों का सुरक्षा कार्ड बने-लोकेश,

आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर बने व्यापारियों का स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड – लोकेश अग्रवाल
जीएसटी में पंजीकृत 60 वर्ष से ऊपर का सभी व्यापारियों को पेंशन दे सरकार

मेरठ 20 जनवरी 2025। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल ने वित्त मंत्री को भेजे 9 सूत्रीय ज्ञापन में मांग की है कि आने वाले बजट में आयकर व जीएसटी में पंजीकृत सभी व्यापारियों के परिवारों को आयुष्मान कार्ड की तरह 10 लख रुपए का व्यापारी स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड प्रदान किया जाय।
श्री अग्रवाल आज जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री को विज्ञापन देने आए थे। केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने मांग की की जीएसटी में पंजीकृत 60 वर्षों से ऊपर के सभी व्यापारियों को पेंशन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी चाहिए।
जीएसटी के विभिन्न सलेब्स के दुष्परिणामों की चर्चा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि सरकार विभिन्न स्लैब हटाकर केवल तीन स्लैब रखें तो व्यापार और व्यापारी दोनों सहजता से आगे बढ़ सकेंगे, साथ ही सरकार को भी भरपूर राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि 28% जीएसटी से आवश्यक बोझ बढ़ रहा है सरकार इसको पूर्णतया समाप्त करें।
आयकर में छूट की सीमा को बढ़ाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा की सरकार आयकर में छूट की सीमा 10 लाख रुपए करें साथ ही प्रत्येक आयकर दाता को 10 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी प्रदान करें।
मंडी समिति सहित लोकल टैक्सों से हो रही कालाबाजारी व व्यापारी उत्पीड़न की चर्चा करते हुए उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे सभी करो को तुरंत समाप्त किया जाए।
ज्ञापन में कंपनी व पार्टनरशिप फर्म को एक ही टैक्स सलैब के दायरे में लाने, जीएसटी में सजा का प्रावधान खत्म करने तथा आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे अनाज, मसाले, दालें, दूध उत्पाद तथा औषधियों पर जीएसटी खत्म करने की मांग की गई।
श्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि बैंकों में कार्य दिवस बढ़ाये जाएं जिससे व्यापारिक सुविधा से प्रतिदिन बैंकों में अपना लेन-देन कर सके। उन्होंने नगद लेन-देन की सीमा को भी बढ़कर एक लाख रुपए प्रतिदिन करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से गौरव गोयल, विजय मान, राजकुमार त्यागी, राहुल प्रजापति, आकाश, अतुल अतुल कुमार, वसीम, जागेश्वर त्यागी, इसरार सिद्दीकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *