बगैर बारिश भरा है पानी, मेरठ नगर निगम के वार्ड नंबर 48 माधव पुरम सेक्टर 3 के ब्लॉक 1b में बगैर बारिश के ही इन दिनों पानी भरा हुआ है। इस इलाके में रहने वाले गंदगी से होकर आने जाने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा मुसीबत उनकी है जो मंदिर मस्जिद इसी गंदगी से होकर जाते हैं। इसको लेकर सपा नेता अफजाल सैफी अनेक बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन निगम अफसरों की नींद अभी टूटती नजर नहीं आ रही है। अफजाल सैफी ने इस संबंध में एक पत्र निगम प्रशासन को भी भेजा है जिसमें कहा गया है कि इस इलाके के सभी सीवर ऊपर तक लबालब भरे हुए हैं जिससे गंदा पानी गलियों में भर गया है घरों में प्रवेश कर गया जिसे पूरे क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है और भारी मात्रा में मच्छर उत्पन्न हो गए हैं जो मौसमी बीमारियों को उत्पन्न करने का काम कर रहे हैं अतः आपसे जनहित में अनुरोध करना है कि वार्ड नंबर 48 माधवपुरम सेक्टर 3 के ब्लॉक 1b के सभी सीबर् की तली झाड़ सफाई मैनुअल तरीके से कराई जाए सीवर जेट्टिंग मशीन से पूरी तरह से सीवर साफ नहीं हो पा रहे हैं जिसे रोजाना गंदा पानी भरा रहता है सीवर जेट्टिंग मशीन सेवर लगने के बाद पानी हल्का चलता है और सीवर सफाई कर्मी चालू होने की बात कह कर चले जाते हैं जबकि वास्तविकता यह है कि मात्र 1 घंटे बाद ही फिर से सीवर भर जाते हैं और जिस का गंदा पानी सड़कों गलियों पर भर जाता है और वही गंदगी घरों में प्रवेश कर जाती है तथा कई घरों में पीने के पानी में भी सीवर की बदबू उत्पन्न हो गई है आप तत्काल प्रभाव से इनकी तली झाड़ सफाई कराने और सीवर के टूटे हुए ढक्कन तत्काल बदलवाने की मांग उन्होंने की है। उन्होंने जानकारी दी कि एक मकान नंबर 1001 के पास मकान नंबर 1005 अफजाल पार्षद के मकान वाला मदरसा फैजुल कुरान वाला सिवर श्रीमती रजिया के मकान के पास वाला सीवर फौलाद कुरैशी के मकान के सामने वाला मकान नंबर 1045 से लेकर 1072 तक के सभी सीवरो की तली झाड़ सफाई मैनुअल कराई जाए। मकान नंबर 966 सोनू कुरैशी के ऑफिस के सामने वाला मलिक किराना स्टोर के पास वाला सूफी आजम के मकान के सामने वाला इरफान सैफी जीशान सैफी के मकान के सामने वाला और इनके आसपास के सभी सीवर की तली झाड़ सफाई कराई जाए। इस पत्र पर अफजाल सैफी पूर्व पार्षद समाजवादी पार्टी नगर निगम, सोहनलाल एडवोकेट पूर्व पार्षद नगर निगम, फौलाद कुरैशी अध्यक्ष दक्षिण विधानसभा अपना दल एस के नेताओं के हस्ताक्षर हैं।