भगवान का अभिषेक व शांतिधारा

भगवान का अभिषेक व शांतिधारा
Share

भगवान का अभिषेक व शांतिधारा, मेरठ के थापर नगर स्थित श्री 1008 भगवान ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार आज सुबह जैन श्रद्धालुओं ने बडे ही भक्ति भाव से परम पूज्य मुनि श्री 108 अनुसरण सागर जी महाराज, ससंघ के मंगल सानिध्य और ओजमयी वाणी में भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की। पूज्य मुनिश्री का मंगलमय चातुर्मास शास्त्री नगर में होना निश्चित हुआ है जिससे पूर्व पूज्य गुरुदेव जैन समाज मेरठ के विभिन्न मंदिरों में भ्रमण कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी विनेश जैन ने जानकारी दी कि रविवार को प्रात:  मुनिश्री का ससंघ विहार सदर दुर्गाबाड़ी स्थित जैन मंदिर के लिए होगा। आज के आयोजन में समिति के अध्यक्ष दिनेश जैन, मंत्री अंकुर जैन, सुनील जैन, अभय जैन आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन के दौरान भक्ति भाव की धारा का प्रवाह हुआ। भक्ति की गंगा में सभी ने गोते लगाए। परम पूज्य मुनि श्री 108 अनुसरण सागर जी महाराज के आगमन से पूरा समाज बहुत प्रसन्न है। सभी का प्रयास है कि परम पूज्य मुनि श्री 108 अनुसरण सागर जी महाराज का अधिक से अधिक सानिध्य प्राप्त हो। मीडिया प्रभारी विनेश जैन ने बताया कि इस दौरान जो लोग पूजा में शामिल थे उनके अलावा भी बड़ी संख्या  में जैनसमाज के लोग थापर नगर स्थित मंदिर में परम पूज्य मुनि श्री 108 अनुसरण सागर जी महाराज  के दर्शन के लिए पहंचे थे। रविवार को प्रात जो कार्यक्रम निर्धारित हुआ है उसके आयोजन से जुड़े तमाम लोग भी मुनिश्री के आगमन की प्रतिक्षा कर रहे हैं। चारों ओर मंगल माहौल है।

कृपा ध्यान दें:- जैन समाज के सभी बंधुओं से आग्रह है कि समाचार प्रकाशित कराने के लिए 9997539259 पर वाट्सअप करें-शेखर शर्मा

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *