भवर सिंह ने किया सम्मानित

भवर सिंह ने किया सम्मानित

भवर सिंह ने किया सम्मानित, केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को भाजपा के जिला महामंत्री भवर सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं में लाभान्वित होने वालों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को भी लोगों को गिनाया। इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी भी मौजूद रहे। इनके अलावा क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन किसान मोर्चा ने किया था। भाजपा के जिला संगठन महामंत्री भवर सिंह तोमर ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के  इस कार्यकाल में मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे, मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग, पासपोर्ट आफिस, आईटी पार्क, आकाशवाणी केंद्र, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, रेलवे के अन्य विकास कार्य, मेरठ कैंट में नया फुट ओवर ब्रिज, रेलवे लाइन का दोहरी व विद्युतीकरण,शहीद स्मारक प्रकाश एवं ध्वनि कार्यक्रम, अमर जवान ज्योति शहीद गैलरी, मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण, खरखौदा सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट, पृथक पुरात्व सर्केिल का निर्माण, हापुड़ सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट, खेलो इंडिया के अंतर्गत कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ का निर्माण, हापुड़ में कृषि विज्ञान केंद्र, हापुड़ डासना राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण, मेरठ जिला में सौभाग्य योजना के अंतर्गत 52 हजार विद्युत कनैक्शन का लक्ष्य हासिल, गैल गैस इंडिया का दो सौ करोड़ का निवेश, मेरठ जनपद में दीन दयाल ज्योति योजना से केंद्र सरकार से 89.34 करोड़ रुपए के कार्य, मेरठ जनपद में आईपीडीएस योजना के अंतर्गत में 334.34 करोड. रुपए से कार्य, हापुड़ जनपद में 42.39 करोड़ रुपए के कार्य, कश्यप कालोनी निकट परतापुर कताई मिल मेरठ में देश की आजादी के बाद पहली बार बिजली का प्रकाश पहुंचा। जो कार्य चल रहे हैं उनमें मेरठ टू दिल्ली रैपिड रेल, मेरठ मैट्रो रेल, डेडीकेटिड फ्रेंट कारीडोर, मेरठ-गढ राष्ट्रीय राजमार्ग, मेजर ध्यानचंद खेल विद्यालय, हर घर नल से जल, मेरठ पानीपत रेलवे लाइन, हापुड-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का चौडीकरण आदि शामिल हें।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *