भव्य रहा प्रकट भये कृपाला

भव्य रहा प्रकट भये कृपाला
Share

भव्य रहा प्रकट भये कृपाला, मेरठ के मंदिरों में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव प्रारंभ हो गया है। शहर के विभिन्न मंदिरों में राम जन्म का उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं संस्कृति विभाग की ओर से मेरठ के ऐतिहासिक काली पलटन मंदिर में रामजन्म का भव्य आयोजन हो रहा है।उत्सव के लिए सजसंवर कर महिलाएं प्रभु श्रीराम का यशगान करते हुए कलश यात्रा निकाल रही हैं।रामलाल को झुनझुने से खिला रही महिलाएंनन्हें से रामलला को गोदी झुलाती ललनाएं सोहर गा रही हैं। मेरठ कैंट क्षेत्र से कलश यात्रा निकाली जा रही है। कलश यात्रा में कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा सहित अन्य महिलाएं सोहर गाती जा रही हैं। रामलला के प्रतीक स्वरूप को गोदी में झूला झुला रही हैं। तो उन्हें झुनझुने से खेल खिला रही हैं। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी नीता जी को सौंपी गयी थी। उन्होंने ही कैंट बोर्ड के निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा से सहयोग का आग्रह किया था। बीना वाधवा इसको लेकर पिछले कई दिनों से दिन रात एक किए रहीं। इतना ही नहीं उन्होंने इसको सफल करने के लिए अपनी पूरी टीम लगा दी थी। यहां तक कि उनके पति व कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता सुनील वाधवा भी दिन रात एक किए हुए थे। सुनील वाधवा ने मंदिर मार्ग की ओर जाने वाले रास्तों की खुद रात भर मौके पर मौजूद रहकर मरम्मत करायी ताकि कलश यात्रा में शामिल होने वाली बहनों को कोई असुविधा न हो। इस कार्यक्रम की यदि बात की जाए तो इसको पूरी तरह से सफल करने में यूं तो योगदान सभी का है लेकिन पूरा श्रेय देने की बारी आएगी तो बीना वाधवा की अनदेखी करना अन्याय होगा। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में जब बीना वाधवा से बात की गयी ताे उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि राम जी का काज है, राम जी का काज शानदार व सफल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *