बीना वाधवा की रूपल को बधाई

बीना वाधवा की रूपल को बधाई
Share

बीना वाधवा की रूपल को बधाई, कैंट बोर्ड मेरठ की उपाध्यक्ष और भाजपा नेत्री बीना वाधवा ने कोलंबिया में अंडर-20 वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली मेरठ के गांव जैनपुर शाहपुर की बेटी को बधाई संदेश भेजा है।

रूपल ने जीता कांस्य-गांव जश्न

मेरठ के एक छोटे से गांव जैनपुर शाहपुर की बेटी की इस शानदार कामयाबी से बीना वाधवा गदगद हैं। उन्होंने कहा कि रूपल केवल जैनपुर शाहपुर की बेटी नहीं वह पूरे देश की बेटी है। उन्होंने दावा किया कि रूपल को और भी बेहतर प्रशिक्षण के लिए वह सरकार से बात करेंगी। उन्होंने कहा कि रूपल हर हाल में देश के लिए सोना जीतकर लाती, यदि थोड़ा बेहतर प्रशिक्षण इस बेटी को मिला होता। इस संवाददाता से अनौपचािरक बातचीत में बीना वाधवा ने माना कि मेरठ के स्टेडियम में अभी वो तमाम सुविधाएं नहीं हैं जो एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी तैयार करने के लिए चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरठ और आसपास के युवा बड़ी संख्या में यहां स्थित स्पोर्टस स्टेडिय में आते हैं। बीना वाधवा ने बताया कि इन युवाओं को बेहतर से बेहतर माहौल व सुविधा तथा संसाधन के लिए वह प्रधानमंत्री, केंद्रीय खेल मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखेंगी। उन्होंने बताया कि स्पोटर्स स्टेडियम के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा के लिए वह अन्य संस्थाओं से भी बात करेंगी। उन्होंने बताया कि मेरठ के खिलाडी अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। तमाम खेलों में वो देश के लिए मेडल जीतकर ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब तभी संभव हो सका जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। खेलों में भी भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। लेकिन मेरठ के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, संसाधन व अन्य सुविधाओं की ओर समुचित ध्यान दिए जाने की बात को बीना वाधवा ने माना। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरठ के खिलाड़ियों के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा करेंगी। जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेंगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *