रूपल ने जीता कांस्य-गांव जश्न

रूपल ने जीता कांस्य-गांव जश्न
Share

रूपल ने जीता कांस्य-गांव जश्न, कोलंबिया में अंडर-20 वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ की बेटी रूपल चौधरी ने कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक ग्रेट ब्रिटेन की येमी मेरी ने 51.50 सेकंड में दौड़ पूरी कर जीता। वही केन्या की दमारिष ने 51.71 सेकंड में दौड़ पूरी कर रजत पदक जीता। रूपल ने अपनी दौड़ 55.85 सेकेंड में पूरी की, मेडल के साथ ही रूपल ने देशवासियों का भी दिल जीत लिया। उसके गांव में जश्न का माहौल है। सभी उसके लौटने की बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे हैं। आज तड़के से यानि शुक्रवार को सुबह 4.10 बजे कोलंबिया के काली में चैंपियनशिप के फाइनल राउंड में दुनिया की टॉप-8 एथलीट में रूपल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। दौड़ लगाते हुए रूपल ने 55.85 सेकंड पूरा करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स की दुनिया में रूपल भारत के लिए अब उम्मीद की नई किरण है।  शाहपुर में रूपल के घर  बेटी की कामयाबी पर यहां लोगों की भीड़ नजर आई। पिता ओमवीर के हाथ थामकर हर शख्स बधाई दे रहा था। मां ममता ने कहा,”बेटी ने आज सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। उसने पीवी सिंधु, साक्षी मलिक जैसा बनने का ख्वाब देखा था। वो आज पूरा हो गया। अब तक जैतीपुर शाहपुर को कोई नहीं जानता था। अब उसके नाम के साथ इस गांव को, हमें जाना जाएगा।” मां ममता ने कहा,”बेटी जिस दिन लौटेगी, उस दिन अलग ही माहौल होगा। पूरा गांव उसके स्वागत में जुटने वाला है। उस दिन पूरा गांव, सारे रिश्तेदार, दोस्त, कोच सब यहां होंगे। इस खुशी के मौके को सब त्योहार की तरह मनाना चाहते हैं।”रूपल के घर को मां ने बेटी की बचपन की तस्वीरों से सजा रखा है वो कहती है जब वो बाहर खेलने जाती है तो इन्हें देखकर तसल्ली कर लेती हूरूपल चौधरी के गांव में जब से बेटी की जीत की खबर आई है पूरा गांव खुशी में नाच रहा है। गांव का इस बेटी के भारत लौटने का इंतजार कर रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *