बीना वाधवा ने जताया केंद्र का आभार

बीना वाधवा ने जताया केंद्र का आभार
Share

बीना वाधवा ने जताया केंद्र का आभार, कैंट क्षेत्र में संपत्ति की खरीद फरोख्त को लेकर जो गजट नोटिफिकेशन बीते शनिवार को जारी किया गया है उसके लिए मेरठ कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष व भाजपा नेत्री बीना वाधवा ने पीएम माेदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार जन कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है। उन्होंने जानकारी दी कि रक्षा मंत्रालय से 24 जून को जो गजट जारी किया गया है उसे कैंट संशोधन नियमावली 2022 कहा जाएगा। यह प्रकाशन की तिथि से लागू होगा। नियम 39 के पश्चात कैंट भूमि प्रशासन नियमावली 2021 में जो नियम शामिल किए गए हैं उनमें 39 क श्रेणी, ख-3 भूमि के अधिकारों का फ्री होल्ड में परिवर्तन, केंंद्र सरकार श्रणी ख-3 भूमि के मौजूदा अधिकारों को फ्री होल्ड में परिवर्तित करने के लिए किसी भी समय नीति का तैयार किया जाना अथवा उसमें संशोधन। कैंट बाेर्ड उपाध्यक्ष वाधवा ने बताया कि छावनी भूमि प्रशासन नियमावली 2021 को 1 दिसंबर 2021 की अधिसूचना संख्या कानिआ 24(अ) के तहत भारत के रापत्र असाधारण भाग सैकेंड में प्रकाशित किया गया था। यह तमाम जानकारी बीना वाधवा ने रक्षा भूमि भूमि संंयुक्त सचिव राकेश मित्तल के हस्ताक्षर से जारी पपत्र के आधार पर बतायी हैं।  उन्होंने बताया कि उक्त मसौदा संशोधन के संबंध में पूर्वोक्त अवधि की समाप्ति से पहले किसी भी व्यक्ति से प्राप्त आपत्तियां व सुझावों पर केंद्र सरकार द्वारा विचार किया जाएगा। इन मसौदा नियमों पर आपत्ति या सुझावक कोई हो तो निदेशक भूमि रक्षा संपदा साउथ ब्लॉक नई दिल्ली भी भेजा जा सकता है। उस पर भी विचार किया जाएगा। बीना वाधवा ने बताया कि कैंट में जमीनों की खरीद फरोख्त के जो कायदे कानून अब तक चले आ रहे थे उनमें से ज्यादातर ब्रिटिश काल के हैं। उनमें संशोधन की मांग को लेकर वह पूर्व में कई बार रक्षा मंत्री व रक्षा सचिव से भी मिली थीं। उन्होंने रक्षा मंत्री से लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए संशोधन का आग्रह किया था। इसमें रियायत के लिए बीना वाधवा ने केंद्र का आभार जताया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *