भाजपा पर मुस्लिम प्रत्याशी का टोटा, केंद्र में पीएम मोदी और यूपी में सीएम योगी उसके बाद भी मेरठ नगर निगम की यदि बात की जाए तो सत्ताधारी पार्टी भाजपा को मेरठ नगर निगम क्षेत्र के मुस्लिम बहुल्य माने जाने वाले 23 वार्ड में एक अदत प्रत्याशी तक नहीं तलाश पायी। इससे समझा जा सकता है कि मुसलमान मतों को लेकर भगवा पार्टी कितनी संजीदा है या कयास लगाए जा रहे हैं कि मेरठ में भाजपा के रणनीतिकारों ने मान लिया है कि मुसलमानों के साथ के बगैर ही चुनावी महासमर में सपा-रालोद गठबंधन, कांग्रेस और बसपा सरीखे धुर विराेधी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नगर निगम के चुनाव में मुकाबला करना है। दरअसल मेरठ में भाजपा ने नगर निगम के 90 में से 67 वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं। 23 वार्डों में भाजपा एक भी प्रत्याशी नहीं तलाश पाई। इन वार्डों में मुस्लिम समाज की संख्या अधिक है। वहीं दूसरी ओर बड़ौत की बात की जाए तो वहां भी अभी तक अध्यक्ष के लिए किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई तो कई नेता निर्दलीय नामांकन करने पहुंचे। सुधीर मान, अनिल तोमर, सुभाष बैरागी ने नामांकन किया। हालांकि टिकट पर अभी तक फैसला नहीं हुआ। कोई एक प्रत्याशी सिंबल बाद में जमा करेगा। इस बीच महापौर प्रत्याशी की यदि बात की जाए तो कई दिनों की मशक्कत के बाद भाजपा के जब प्रत्याशी तय हुए तो सभी ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। समर्थक भी बधाई देने के लिए देर रात तक प्रत्याशियों के घरों पर जुटे रहे। नामांकन और चुनाव की रणनीति बनाई। वहीं कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने हरिकांत अहलूवालिया को महापौर प्रत्याशी बनने पर बधाई दी। हरिकांत अहलूवालिया को भाजपा ने 2012 में महापौर प्रत्याशी बनाया था। उन्हें 198579 वोट मिले थे। उन्होंने सपा समर्थित प्रत्याशी रफीक अंसारी (वर्तमान नगर विधायक) को 77806 वोटों से हराया था। हरिकांत अहलूवालिया पंजाबी समाज से ताल्लुक रखने का दावा किया जाता है, लेकिन भाजपा का एक वर्ग उन्हें हिन्दू जाति कलाल से संबद्ध बताता है। उनकी पत्नी वैश्य समाज से हैं। पुत्रवधु जाट समाज से हैं। हरिकांत अहलूवालिया की निर्विवाद छवि रही है। ये 30 वर्ष की आयु से संघ से जुड़े हैं। सबसे पहले 1997 में भाजपा महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे। इसके अलावा इस बार भाजपा ने नगर निगम के 90 वार्डों में से 78 के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कई पुराने पार्षदों राजीव गुप्ता, अंशुल गुप्ता, पूनम गुप्ता, संदीप रेवड़ी, सुनीता प्रजापति, विक्रांत ढाका, पवन चौधरी, रेनू सैनी, संजय सैनी, अनुज वशिष्ठ पर भी दांव लगाया गया हैं। इनके अलावा बाकी नए चेहरों को टिकट दिया गया है। नए चेहरों में युवाओं को ज्यादा तव्वजो दी गई। इनमें मीनल गौतम, उत्तम सैनी भी शामिल हैं।
@Back Home