भाजपा से मांगी बराबर की हिस्सेदारी, निशांत परूथी की पंजाबी समाज को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भागीदारी की मांग। यह बात उन्होंने पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश की अतिथि भवन , रजबन बाजार , मेरठ में बुलायी प्रेस वार्ता में कही। इसमें मीडिया प्रभारी सुशील गांधी, डॉ ० सुशील कुमार सूरी ( संरक्षक ) , एडवोकेट विपिन सोढ़ी ( संरक्षक ) एवं पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद मेरठ , सुरेश सज्जनहार ( उपाध्यक्ष ) , प्रेम कुमार राजन ( प्रबंधक ) , धीरज चुघ ( महामंत्री ) , संजय आनन्द ( महामंत्री ) , सुधीर मल्होत्रा ( महामंत्री ) , राजन टंडन गोल्डी ( महामंत्री ) , राकेश दुआ ( कोषाध्यक्ष ) , नरेन्द्र दुआ ( संगठन मंत्री ) , श्रीमती रिचा सूद ( मंत्री ) एवं सुशील गाँधी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सभी ने एक सूर में पंजाबियों के लिए भाजपा से महापौर का टिकट मांगा। राष्ट्रीय संयोजक प्रवीन सेठी व प्रदेश अध्यक्ष निशान्त परूथी ने पंजावी समाज ने जनसंघ के समय से ही भारतीय जनता पार्टी का तन – मन – धन से साथ दिया है। अब वह समय आ गया है कि पार्टी को पंजाबी समाज के बारे में विचार करना चाहिए । मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि इतनी मेहनत के बावजूद पार्टी ने हमारे समाज के अधिकतर लोगों को टिकिट से वंचित रखा है जबकि प्रदेश में पंजाबी समाज के 60 लाख से अधिक मतदाता भाजपा समर्थक हैं । पंजाबी समाज उ 0 प्र 0 , प्रदेश के 75 में से 65 जिलों में पंजाबी समाज को एकजुट करने का कार्य स्थानीय यूनिटों के माध्यम से कर रहा है । प्रत्येक यूनिट का जिलाध्यक्ष वहाँ के पंजाबी समाज में अपनी उच्च प्रतिष्ठा रखता है । उन्होंने प्रदेश भाजपाध्यक्ष से किसी पंजाबी को टिकट की मांग की। मीडिया प्रभारी सुशील गांधी ने बताया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल सीएम योगी व प्रदेश भाजपाध्यक्ष से भी मिलेगा। उनके समक्ष पंजाबी समाज की बात मजबूती से रखी जाएगी। वहीं दूसरी ओर प्रेस वार्ता में किसी अन्य दल का जिक्र नहीं किया गया। जिसकी वजह से यह पूरा कार्यक्रम भाजपा के पंजाबी कार्यकर्ताओं का बनकर रह गया।