व्यापार संघ को चंदा न दें व्यापारी

Share

व्यापार संघ को चंदा न दें व्यापारी, मेरठ के बड़े व्यापारी नेता विपुल सिंहल सात फेरे ने शहर के व्यापारियों से संयुक्त व्यापार संघ के नाम पर किसी को भी एक पाई चंदे की न देने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि व्यापार संघ के नाम चंदा देने के बजाए संस्था के बैंक एकाउंट में जमा कराए। किसी भी गुट को कैश न दें। दिसंबर 2022 में संयुक्त व्यापार संघ के चुनाव के 3 साल का कार्यकाल पूरा होने को है।  इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ के गुटबाजी ने तोड़कर दो हिस्से कर दिए। पद की लालसा के चलते दोनों गुटों ने एक होने के लिए कोई प्रयत्न किया हो ऐसा किसी व्यापारी को नजर नहीं आया। एक गुट के पास वर्ष 2019 का एकत्रित हुआ लगभग ₹9 लाख का चंदा है जिसका कोई हिसाब नहीं दिया गया तथा दूसरे गुट के पास संयुक्त व्यापार संघ का कार्यालय जिसको पिछले 3 वर्षो में नहीं खोला गया। एक गुट ने कहा था वह पाई पाई का हिसाब देगा तो दूसरे गुट ने कहा था कि उसके द्वारा संयुक्त व्यापार संघ का मेट्रो प्लाजा स्थित कार्यालय प्रतिदिन खोला जाएगा तथा इसमें कोई न कोई पदाधिकारी व्यापारियों की समस्याओं के लिए अवश्य बैठेगा। इस कार्यालय को कार्यरत करने के लिए लाखों रुपए का खर्चा भी कार्यालय पर किया गया ऐसा सुनने में आता रहा है। अब दोबारा चुनाव का समय आ रहा है। दोनों ही गुटों की मीटिंग होने लगी है, दोबारा से यह गुट चंदा लेने के लिए आप लोगों के पास आ सकते हैं। विपुल सिंहल ने कहा कि चंदा  दें क्योंकि कोई भी संस्था बिना चंदे के नहीं चल सकती परंतु चंदा  व्यापार संघ के पीएनबी की किसी भी शाखा में चैक, कैश , एनईएफटी कर चालू खाता संख्या 4180002100004343 में जमा कर रसीद की फोटोकॉपी दोनों ही गुट से चंद मांगने आये व्यापारी नेताओं को देकर संस्था को मजबूती प्रदान करे। साथ ही उन नेताओं से एक हो कर संयुक्त व्यापार संघ की खोई हुई प्रतिष्ठता को वापस लाने को कहे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *