सत्तर खिलाड़ी पहुंचे टूर्नामेंट में

Share

सत्तर खिलाड़ी पहुंचे टूर्नामेंट में, ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था द्वारा शांति निकेतन विद्यापीठ में एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट हिस्सा लेने के लिए सत्तर खिलाड़ी पहुंचे थे। इनमें अंडर-19 महिला श्रेणी में प्रथम स्थान आयुषी चौहान एवं द्वितीय स्थान शिफा का रहा । अंडर 16 महिला श्रेणी में प्रथम स्थान स्वाति एवं द्वितीय स्थान माही चौधरी का रहा। अंडर 19 पुरुष में प्रथम स्थान कुणाल राठी एवं द्वितीय स्थान योगेश कुमार का रहा । अंडर 16 पुरुष में प्रथम स्थान आयुष गिरी एवम द्वितीय स्थान अरंजय चौधरी का रहा । टूर्नामेंट अंडर-16 , अंडर 19 एवं सीनियर कैटेगरी में खेला गया । मेरठ मंडल के लगभग 70 बच्चों ने विभिन्न शहर बिजनोर , बागपत , बड़ौत ,मोदीनगर , आदि से इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया । टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला बॉडीबिल्डर डॉ रीटा जैरथ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । विशिष्ट अतिथि कंकरखेड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष नीरज मित्तल , जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल , अरुण मसूरी , डॉ अभिषेक एवम पूर्व पार्षद मनोज चौधरी उपस्थित रहे । ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था के खेल सचिव संतोष पंडित ने बताया कि टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल तक 30 -30 पॉइंट के सेट खेले गए उसके बाद 21 -21 पॉइंट के तीन सेट खेले गए। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि हर कैटेगरी के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया । संस्था के संरक्षक डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर ने बच्चों को अपनी कविताओं के माध्यम से खेलों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया । कॉस्को की ओर से फैदर की शटल कॉक खेलने के लिए प्रदान की गई । कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह , सचिव रविंद्र पधान, संतोष पंडित , अक्षय सिंह , अभिषेक शर्मा , देवराज सोम , विपुल सिंघल , नवीन अग्रवाल , बबीता सोम , डॉक्टर पूनम गोयल , डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर , लक्ष्मी शर्मा , बिल्लू सिंह , विक्रांत चहल , ज़िला पंचाय अध्यक्ष के निजी सहायक अभिमन्यु चौधरी एवम उदित चौधरी आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *