भाजपा की संविधान गौरव पर गोष्ठी

भाजपा की संविधान गौरव पर गोष्ठी
Share

भाजपा की संविधान गौरव पर गोष्ठी,
मेरठ/भाजपा के संविधान गौरव अभियान के विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आयोजन अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज की अध्यक्षता में महानगर एवं युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, महिला मोर्चा की संयुक्त गोष्ठी अंबेडकर पार्क नई बस्ती लालापुर में किया गया।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण रहे। संचालन संजय त्रिपाठी ने किया। असीम अरुण ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य भारत के संविधान में निहित मूल्यों का जन-जन तक लेकर जाना है। संविधान महोत्सव के इस अभियान के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर को याद करके उनको श्रद्धासुमन अर्पित करना है।
11 से 25 जनवरी तक सभी जिला केन्द्रों में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाना है। 15 से 25 जनवरी तक स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय एवं सभी शिक्षा संस्थानों में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान विषय पर क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करना है 18 से 25 जनवरी तक युवा मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं कॉलेज संपर्क के माध्यम से युवाओं में भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के योगदान और भाजपा की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जायेगा। 20 से 25 जनवरी तक अनुसूचित जाति वाले बाहुल्य जिलों में रैली एवं सभा का आयोजन होगा। 25 जनवरी को सभी बूथ एवं मण्डल पर पार्टी के कार्यकर्ता आमजन के साथ एकत्रित होकर के भारतीय संविधान के प्रस्ताव एवं नीति निर्देशक तत्व को पढ़ेगे व संक्षिप्त में इस पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने संविधान को नुकसान पहुंचाने का काम किया।
असीम अरुण ने महाकुंभ और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इस गोष्ठी में कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरीकान्त अहलूवालिया, राहुल गुप्ता, मनीष प्रजापति, वरुण कुमार, वरिष्ठ नेता चरण सिंह लिसाड़ी, कैलाश भारती, डॉ रवि प्रकाश, विनय वरलिया मीडिया प्रभारी अमित शर्मा उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *