महज नौ घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
पैसे भी खा गए, जमीन भी नहीं दी, हत्या भी कर दी
मुरसलीम से मोटी रकम लेकर भी जमीन दूसरे को बेच दी गयी, मुरसलीम लगातार पैसों के लिए कर रहा था तकादा
मेरठ। थाना सरूरपुर क्षेत्र के ग्राम गोटका के पास नहर किनारे जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव उम्र करीब 50 वर्ष जिसके सिर पर गोली लगी हुई थी, बरमाद हुआ था। जिसकी पहचान मृतक मुरसलीन पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई थी। इस संबंध में बुढाना मुजफ्फरनगर के तीन बदमाश मुजम्मिल पुत्र हामिद, हारून उर्फ मुखिया व आस मोहम्मद पुत्र हामिद को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस लाइन में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में एसपी देहात राकेश मिश्रा ने वारदात के खुलासे की जानकारी दी और हत्याभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि हत्या जमीन के लिए की गयी। पूछताछ में गिरफ्तार हत्याभियुक्तों ने बताया कि मृतक मुरसलीन द्वारा अभियुक्तगण आस मोहम्मद व मुजम्मिल की सात बीघा जमीन खरीदने हेतु पैसा दिया गया था जबकि अभियुक्तगण द्वारा जमीन दूसरे को बेच दी गई। उसके बाद से ही मृतक अपने पैसों को वापस मांग रहा था। इसी रंजिश के कारण अभियुक्तगण द्वारा मुरसलीन की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाना सरूरपुर पर मु0अ0सं0 269/2024 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। हत्याभिुयक्तों को जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन हेतु थाना सरूरपुर पुलिस व एसओजी टीम को 25,000 रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत बीते गुरूवार को पुलिस को पता चला कि संजय गांधी पीजी कालेज सरूरपुर के सामने जाने वाले नहर पर करीब 700 मीटर आगे नहर की रोड के नीचे गन्ने के खेत की तरफ एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 50 वर्ष का शव पडा है जिसके सिर में काफी चोट के निशान है। पुलिस ने मौकेपर पहुंचकर उसे सरदार बल्लभ भाई पटेल मेडिकल कालेज पहुचे जहां पर चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के सिर में गोली लगी गई थी। मृतक द्वारा पहनी गई शर्ट पर टेलर का स्टीकर गोल्डन बुढाना लगा हुआ था। उक्त स्टीकर को तस्दीक कराने हेतु पुलिस को रवाना करके गोल्डन बुढाना टेलर से सम्पर्क किया गया तो टेलर द्वारा मृतक के शव की पहचान मुरसलीन के रूप में की। सरूरपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा ग्राम जौला थाना बुढाना जाकर मुरसलीन के परिजनो से सम्पर्क किया गया तो परिजनो द्वारा शव की शिनाक्त मुरसलीन पुत्र मीर हसन के रूप मे की गई। परिजन द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव को देखा गया व शिनाक्त की गई तत्तपश्चात मृतक के पुत्र तासीन द्वारा थाना सरूरपुर पर मु0अ0सं0 269/2024 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस का नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया। घटना का खुलासा करने में .निरीक्षक अरूण कुमार मिश्रा मय एसओजी टीम थाना प्रभारी सरूरपुर श्री अजय शुक्ला, उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0यूटी कृष्ण कुमार, उ0नि0 यूटी विकास रावत, का0 विश्वदीप, का0 पुष्पेन्द्र, चालक सुभाष कुमार, उ0नि0यूटी सुभाष, उ0नि0 यूटी प्रमोद कुमार, उ0नि0यूटी अमित तोमर शामिल रहे।